एक्सपोज़ टुडे।
ग्वालियर क्राईम ब्रांच ने महिला स्मैक तस्कर को
25 लाख रूपए की स्मैक के साथ अरेस्ट किया है। एडिशनल एसपी पूर्व/ क्राइम राजेश डण्डोतिया को सूचना मिली की महिला नये पड़ाव पुल पास मादक पदार्थ स्मैक बैचने की फिराक में खड़ी हुई है। क्राईम ब्रांच की टीम को महिला के पीछे लगाया गया। थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरी. अमर सिंह सिकरवार एवं थाना प्रभारी पड़ाव निरीक्षक प्रशांत यादव क्राईम ब्रांच व थाना पुलिस की संयुक्त टीम को मुखबिर के बताये स्थान नये पड़ाव पुल के पास भेजा। पुलिस टीम को मंदिर के पास एक संदिग्ध महिला खड़ी दिखी, जिसने पुलिस को देखकर छिपने का प्रयास किया लेकिन पुलिस टीम में शामिल महिला पुलिस कर्मियों द्वारा उसे मौके पर ही पकड़ लिया गया।
पकड़ी गई महिला का नाम पता पूछने पर उसने स्वयं को समाधिया कॉलोनी जिला ग्वालियर का रहने वाला बताया। पकड़ी गई महिला तस्कर की तलाशी लेने पर उसके पास से एक प्लास्टिक की पॉलीथिन मिली जिसे खोलकर देखा गया तो उसमें स्मैक रखी हुई पाई गई। स्मैक की तौल कराने पर कुल 252 ग्राम स्मैक कीमती लगभग 25 लाख रूपये की पाई गई। पकड़ी गई महिला तस्कर के खिलाफ थाना पड़ाव में अप0क्र0 91/23 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर उनसे स्मैक के संबंध मे पूछताछ की जा रही है।