September 23, 2024

क्राईम ब्रांच ने मंगलसूत्र लूट करने वाली लुटेरों की गैंग को किया गिरफ्तार।

एक्सपोज़ टुडे। 
ग्वालियर क्राईम ब्रांच ने मंगलसूत्र लूट करने वाली लुटेरों की गैंग को किया गिरफ्तार।एडिशनल एसपी क्राइम राजेश डंडोतिया ने बताया एक पीड़ित महिला ने थाना डबरा देहात आकर रिपोर्ट कि गई थी कि गुरूगोविंद स्‍कूल के पास  दो  बदमाशों ने  उसका मंगलसूत्र लूट कर मोटर सायकिल पर भाग गये। महिला की रिपोर्ट पर से थाना डबरा देहात पुलिस अप0क्र0 164/22 धारा 392 भादवि, 11,13 एमपीडीपीके एक्‍ट का प्रकरण दर्ज किया था । । इसी प्रकार  17 अगस्त को ही एक अन्‍य  महिला ने थाना डबरा सिटी आकर रिपोर्ट कि गई थी कि सिंधिया चौराहा डबरा पर दो बदमाश उसका मंगलसूत्र लूट कर मोटर सायकिल पर भाग गये। महिला  की रिपोर्ट पर से थाना डबरा सिटी पुलिसअप0क्र0 692/22 धारा 392 भादवि, 11,13 एमपीडीपीके एक्‍ट का प्रकरण  दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही थी।
 ग्वालियर पुलिस को सूचना मिली की  थाना डबरा क्षेत्र में हुई चैन लूट की बारदात को अंजाम देने वाले लुटेरों को ठाकुर बाबा मंदिर के पास, डबरा में देखा गया है। मुखबिर के बताये स्‍थान ठाकुर बाबा मंदिर के पास पुलिस टीम ने जाकर देखा तो वहॉ दो संदिग्‍ध व्‍यक्ति खडे दिखे जिन्‍होने पुलिस टीम को अपनी ओर आते देख कर भागने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस ने इन्हें पकड़ लिया।
इन आरोपियों ने थाना डबरा देहात क्षेत्रांर्तगत गुरूगोविंद स्‍कूल के पास डबरा में एक महिला से मंगलसूत्र लूटा था, इसके साथ ही उन्‍होने 17 अगस्त को थाना डबरा सिटी क्षेत्रांर्तगत सिंधिया चौराहा डबरा पर एक महिला से मंगलसूत्र लूट करना भी स्‍वीकार किया।पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये लूटेरों की निशादेही पर *लूटे गये दोनों मंगलसूत्र एवं घटना में प्रयुक्‍त मोटर सायकिल* को उनके घर से बरामद कर लिया। पकडे गये बदमाशों को थाना डबरा सिटी में अप0क्र0 692/22 धारा 392 भादवि, 11,13 एमपीडीपीके एक्‍ट में गिरफ्तार किया जाकर उनसे जिले में हुई अन्‍य चैन स्‍नेचिंग की वारदातों के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है। पकड़े गये लुटेरों से अन्‍य लूट की बारदातों का खुलासा होने की भी संभावना है।
Written by XT Correspondent