January 28, 2025

क्राईम ब्रांच ने 10 हजार रूपये के फरार ईनामी बदमाश को किया गिरफ्तार।

एक्सपोज़ टुडे।
क्राईम 10 हजार रूपये के फरार ईनामी बदमाश को किया गिरफ्तार ग्वालियर क्राइम ब्रांच को सूचना मिली की दतिया कोतवाली के हत्या के प्रकरण में फरार 10 हजार रूपये के फरारी ईनामी बदमाश को गोला का मंदिर क्षेत्र में देखा गया है। इस सूचना पर एडिशनल एसपी (पूर्व/अपराध)  राजेश डण्डोतिया ने पुलिस टीम को फरार ईनामी बदमाश को पकड़ने हेतु मुखबिर के बताये स्थान गोला का मंदिर क्षेत्र में भेजा।
पुलिस टीम को मुखबिर के बताये हुलिया का एक संदिग्ध व्यक्ति खड़ा दिखाई दिया, जिसनेे पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया, जिसे पुलिस टीम ने घेराबंदी कर पकड़ लिया।यह आरोपी  थाना दतिया कोतवाली क्षेत्र स्थित तलैया मौहल्ला में अपने साथियों के साथ मिलकर मृतक भूरे खान की कट्टे से गोली मारकर हत्या कर फ़रार था।आरोपी ने बताया कि वह घटना के बाद से ही गिरफ्तारी के डर से फरार था। इस पर  जिला दतिया में विभिन्न थानों में आधा दर्जन से अधिक अपराध पंजीबद्ध है  इसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक दतिया 10 हजार रूपयेका ईनामी भी घोषित किया है।
Written by XT Correspondent