November 21, 2024

क्राइम ब्रांच ने मर्डर केस में फरार आरोपी को देवास से किया गिरफ्तार।

एक्सपोज़ टुडे।

क्राइम ब्रांच ने मर्डर केस में फरार आरोपी को देवास से किया गिरफ्तार।
ग्वालियर थाना विश्वविद्यालय पुलिस को सूचना मिली की दहेज हत्या के प्रकरण में फरार स्थाई वारंटी को गंगानगर जिला देवास में देखा गया है। सूचना पर एसएसपी ग्वालियर अमित सांघी ने एडिशनल एसपी शहर-पूर्व/अपराध राजेश डण्डोतिया एवं एडिशनल एसपी शहर-दक्षिण श्रीमती मृगाखी डेका,को पुलिस बल की टीम बनाकर उक्त फरार वारंटी की गिरफ़्तारी का निर्देश दिया।

सीएसपी रत्नेश सिंह तोमर तथा थाना प्रभारी विश्वविद्यालय निरी0 संतोष मिश्रा द्वारा थाना बल की टीम बनाकर उसे मुखबिर के बताये स्थान गंगानगर, थाना सिटी कोतवाली, जिला देवास पर भेजा गया। पुलिस टीम द्वारा उक्त स्थान पर स्थित मकान से थाना विश्वविद्यालय के दहेज हत्या के प्रकरण में फरार स्थाई वारंटी को धरदबोच लिया गया। पकड़े गये वारंटी से घटना के संबंध में पूछताछ करने पर उसके द्वारा घटना कारित करना स्वीकार किया गया। पुलिस टीम द्वारा प्रकरण मे मुख्य आरोपी को पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस टीम द्वारा उक्त फरार स्थाई वारंटी को थाना विश्वविद्यालय के अपराध क्रमांक 26/21 धारा 302,304बी,34 भादवि मे गिरफ्तार किया जाकर उससे प्रकरण में फरार अन्य आरोपियो के संबंध मे पूछताछ की जारही है।

थाना विश्वविद्यालय पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि कैलाश बिहार मैट्रो टावर के पीछे एक अधजली महिला का शव पड़ा हुआ है उक्त सूचना पर से थाना विश्वविद्यालय पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर मर्ग क्रमांक 03/21 धारा 174 जाफौ कायम कर शव को पीएम हाउस पहुंचाया गया। दौराने मर्ग विवेचना दिनांक 16.01.2021 को मृतिका के हुलिये के आधार पर उसकी शिनाख्त अनामिका पुत्र माधव सिंह निवासी ग्राम बिलहरा जिला सागर के रूप में हुई। विवेचना के दौरान मृतिका के पिता एवं बहन के कथनों व जांच में आये परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के आधार पर थाना विश्वविद्यालय पुलिस द्वारा आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 26/21 धारा 302,304बी,34 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया।

Written by XT Correspondent