November 21, 2024

क्राइम ब्रांच ने कनाडा इमिग्रेशन के नाम से लाखों की ठगी करने वाले आरोपी को दिल्ली से किया गिरफ़्तार।

एक्सपोज़ टुडे।
इंदौर क्राइम ब्रांच ने टेलेंट एरा इमिग्रेशन प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी” से कनाडा इमिग्रेशन के नाम से लाखों की ठगी करने वाले आरोपी को थाना मंगोलपुरी आउटर डिस्ट्रिक्ट नई दिल्ली किया गिरफ़्तार किया।
क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर के माध्यम से, थाना अपराध शाखा के अप.क्रं. 16 /22 धारा 420,34 भादवि के अपराध में फरार आरोपी के संबंध में* जानकारी मिली। उक्त फरार आरोपी को मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच ने कार्यवाही कर मुताबिक *(1).सूर्य प्रताप सिंह पिता केशव सिंह चौहान उम्र 34 साल निवासी मकान नंबर 183 वार्ड नंबर 07 पंजाबी मोहल्ला किच्छा उधम सिंह नगर उत्तराखण्ड एवंवर्तमान पता:– 132 थर्ड फ्लोर बन्नू एनक्लेव पीतम पुरा थाना मंगोलपुरी आउटर डिस्ट्रिक्ट नई दिल्ली को पकडा ।

*पूछताछ करते आरोपी ने बताया कि फरयादी जिसके द्वारा वर्ष 2019 में कॉल कर “टेलेंट एरा इमिग्रेशन प्राइवेट लिमिटेड” की दिल्ली स्थित ऑफिस पर कॉल करके कनाडा इमिग्रेशन के नाम से फरियादी से पैसे लेना इसके बाद कोविड को एक्स्ट्रा फीस के नाम पर, उसके बाद क्वालिफिकेशन डॉक्यूमेंट कनाडा से अप्रूव नहीं हुए और पैसे देने का बोलकर ,उसके बाद फाइनल 21 वर्किंग दिनों में आपको भेजने के लिए 5 लाख और देना होगा बोलकर एवं लेट फीस सहित कई तरह के झूठ बोलकर फर्जी सिम किसी अन्य व्यक्ति के नाम से लेकर , कंपनी के भिन्न–भिन्न अधिकारी बनकर कॉल कर आवेदक से 12,44,338/– रू लेकर, न तो आवेदक को पैसे वापस किए न ही आवेदक को सर्विस दी और धोखा–धडी की गई,जिस पर फरियादी के द्वारा आरोपी के विरुद्ध थाना अपराध शाखा में अपराध पंजीबद्ध कराया गया था ।
साथ ही आरोपी के पास मिले आधार कार्ड पर अंकित पता भी फर्जी था जिस पर आरोपी नही रहता था और आरोपी हमेशा ठगी के लिए कॉलिंग का उपयोग कर ऑनलाइन पैसे लेकर ठगी करता था ।
जिस पर आरोपी सूर्य प्रताप को क्राइम ब्रांच इंदौर टीम द्वारा गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

Written by XT Correspondent