November 22, 2024

क्राईम ब्रांच ने फर्जी दस्तावेजों के जरिये गाड़ियां फायनेंस कराने वाले तीन आरोपियों को 17 मोटर सायकिल सहित किया गिरफ्तार।

एक्सपोज़ टुडे।

ग्वालियर क्राईम ब्रांच ने फर्जी दस्तावेजों के जरिये गाड़ियां फायनेंस कराने वाले तीन आरोपियों को 17 मोटर सायकिल सहित किया गिरफ्तार। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने फर्जी दस्तावेजों की मदद से आधा सैकड़ा से अधिक गाड़ियां फायनेंस कराना किया स्वीकार। आरोपियों से पुलिस टीम द्वारा 17 गाड़ियां कीमती लगभग 14 लाख रूपये सहित लेपटॉप, प्रिंटर एवं फिंगर प्रिंट मशीन जप्त की है।आरोपियों का एक साथी लेपटॉप, प्रिंटर एवं फिंगर प्रिंट मशीन की मदद से कूटरचित दस्तावेजों को करता था तैयार।
दरअसल फरियादी अनिरूद्ध पाण्डेय, असिस्टेंट मैनेजर बजाज फायनेंस कंपनी के द्वारावरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर अमित सांघी, को एक शिकायती आवेदन पत्र दिया कुछ लोगों द्वारा कुट रचित दस्तावेजों तथा फर्जी आधार कार्ड के आधार पर मोटर सायकिल फायनेंस कराने व किश्त जमा न कराने के संबंध में था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ने एडिशनल एसपी शहर (पूर्व/अपराध) राजेश डण्डोतिया* को क्राईम ब्रांच की टीम से उक्त शिकायत की जांच कर आरोपियों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज करने का निर्देश दिया । क्राइम ब्रांच को मुखबिर सूचना मिली कि फर्जी दस्तावेज के आधार पर बजाज कंपनी से मोटर सायकिल फायनेंस कराने वाले व्यक्तियों के एक साथी को थाना महाराजपुरा क्षेत्रान्तर्गत आदित्यपुरम में देखा गया है। सूचना पर से एसएसपी ग्वालियर एडिशनल एसपी शहर (पूर्व/अपराध) को क्राईम ब्रांच की टीम बनाकर आरोपी की गिरफ़्तारी का आदेश दिया ।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश के परिपालन उप पुलिस अधीक्षक अपराध श्री रत्नेश सिंह तोमर एवं श्री विजय सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में इंचार्ज थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरी0 आर0बी0एस0 विमल के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच की तीन टीमों को मुखबिर के बताये स्थान आदित्यपुरम भेजा गया। क्राईम ब्रांच को आदित्यपुरम में एक संदिग्ध व्यक्ति खडा दिखाई दिया, जिसने पुलिस टीम को देख कर भागने का प्रयास किया। परन्तु पुलिस टीम द्वारा उक्त व्यक्ति को घेराबंदी कर धरदबोचा।

पकड़े गये व्यक्ति से पूछताछ करने पर उसने स्वयं को ग्राम डांग छेकुरी थाना मौ जिला भिण्ड हाल ग्रीनवुड स्कूल के पास आदित्यपुरम ग्वालियर का निवासी होना बताया। पकड़े गये व्यक्ति से उक्त प्रकरण के संबंध में पूछताछ करने पर उसने अपने साथियों के साथ मिलकर कुट रचित दस्तावेज तैयार कर गाड़ियां फायनेंस कराना तथा किश्त न भरना स्वीकार किया। गाडियों के संबंध में पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसने कुछ गाड़ियां अपने साथियों को दे दी हैं तथा 09 गाडियां बिक्री हेतु अपने पास घर में छिपाकर रखना बताया। पकड़े गये व्यक्ति की निशादेही पर पुलिस टीम द्वारा उसके घर से 02 बजाज कंपनी की मोटरसायकिल व 05 हीरो कंपनी की मोटरसायकिल तथा 01 टीव्हीएस कंपनी की अपाचे मोटरसायकिल तथा 01 टीव्हीएस कंपनी की जुपीटर स्कूटर कुल 09 गाड़ियां बरामद कर विधिवत जप्त की गई। पकड़े गये व्यक्ति के साथ क्राईम ब्रांच की एक टीम को भिण्ड रवाना किया गया। क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा पकड़े गये व्यक्ति के दूसरे साथी को जिला भिण्ड स्थित अटेर रोड इंडियन पैट्रोल पम्प के पास से धरदबोचा। पकड़े गये व्यक्ति से गाड़ियों के संबंध में पूछताछ करने पर उसने 08 गाड़िया अपनी दुकान पर रखी होना बताया। पकड़े गये व्यक्ति की निशादेही पर पुलिस टीम द्वारा उसकी दुकान से हीरो कंपनी की 05 मोटर सायकिल, बजाज कंपनी की 02 मोटरसायकिल, टीव्हीएस कंपनी की 01 जुपीटर स्कूटर कुल 08 गाड़िया बरामद की जाकर विधिवत जप्त की गई। पकड़े गये व्यक्तियों की निशादेही पर क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा उनके तीसरे साथी को शिवाजी नगर मोहल्ला भिण्ड से धरदबोचा। पकड़े गये तीसरे साथी से पूछताछ करने पर उसने बताया कि नगर पालिका के पास उसकी ऑनलाइन की दुकान है जहां पर मैने यह सभी फर्जी दस्तावेज तैयार किये थे। क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा पकड़े गये तीसरे व्यक्ति की निशादेही पर उसकी दुकान से एक लेपटॉप, एक प्रिंटर एवं एक फिंगर प्रिंट मशीन को जप्त किया गया। क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा पकड़े गये तीनों व्यक्तियों को थाना अपराध शाखा के अपराध क्रमांक 28/22 धारा 420,467,468,471 भादवि के प्रकरण में गिरफ्तार किया जाकर उनसे बाकी गाड़ियों तथा उनके अन्य साथियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है एवं पकड़े गये आरोपियों के पूर्व के आपराधिक रिकॉर्ड के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की जा रही है।

Written by XT Correspondent