November 22, 2024

क्राइम ब्रांच ने एक दर्जन जुआरी पकड़े, लाखों रूपए भी हुए बरामद।

एक्सपोज़ टुडे। 
ग्वालियर पुलिस क्राइम ब्रांच ने  ऑरेंज सिटी के पास से जुआ खेलते हुए 13 जुआरियों को 03 लाख 50 हजार रूपये की रकम के साथ पकड़ा। जुआरियों के पास से एक क्रेटा कार, एक स्विफ्ट कार, चार मोटर सायकिल भी की जप्त।एडिशनल एसपी शहर(पूर्व/अपराध)  राजेश डण्डोतिया को सूचना मिली की थाना सिरोल क्षेत्रान्तर्गत ऑरेंज सिटी के पास खुले मैदान में काफी संख्या में जुआरी एकत्रित होकर हार-जीत पर जुआ खेल रहे है। कार्यवाही  एडिशनल एसपी शहर(पूर्व/अपराध)ने एडिशनल एसपी  शहर(दक्षिण) श्रीमती मृगाखी डेका,भापुसे* से समन्वय स्थापित करते हुए क्राईम ब्रांच व थाना सिरोल की संयुक्त टीम बनाकर कार्यवाही हेतु लगाया गया।
सीएसपी विश्वविद्यालय रत्नेश सिंह तोमर थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक डॉ. संतोष यादव एवं थाना प्रभारी सिरोल निरीक्षक गजेन्द्र सिंह धाकड़ के नेतृत्व में पुलिस की संयुक्त टीमों को मुखबिर के बताये स्थान ऑरेंज सिटी के पास भेजा गया तो पुलिस टीम को ऑरेंज सिटी के पास खाली मैदान में काफी संख्या में जुआरी एकत्रित होकर हार-जीत पर जुआ खेलते हुए दिखे, पुलिस टीम को देखकर जुआरियों में भगदड़ मच गई और उनके द्वारा वहां से भागने का प्रयास किया गया लेकिन सर्तक खड़ी पुलिस टीमों द्वारा घेराबंदी कर हार-जीत पर जुआ खेल रहे 13 जुआरियों को मौके से धरदबोचा। पकड़े गये जुआरियों की तलाशी लेने पर उनके पास से 03 लाख 50 हजार  रूपये नगद, 12 मोबाइल तथा 10 ताश की गड्डी जप्त की गई, इसके अलावा पकड़े गये जुआरियों के पास से एक क्रेटा कार, एक स्विफ्ट कार, चार मोटर सायकिल भी जप्त की गई। पकड़े गये जुआरियों ने पूछताछ में बताया कि मुरैना का रहने वाला एक व्यक्ति जुआ-सट्टा खिलाता है। पकड़े गये सभी 13 जुआरियों के विरूद्ध थाना सिरोल में जुआ एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
Written by XT Correspondent