September 23, 2024

क्राइम ब्रांच ने कार के सिलेंडर से इंटर स्टेट स्मगलिंग कर रही गैंग को पकड़ा, उड़ीसा और जगदलपुर से एमपी में ला रहे थे लाखों का नशा।

एक्सपोज़ टुडे। 
  भोपाल क्राइम ब्रांच ने इंटर स्टेट स्मगलिंग कर रही गैंग को पकड़ा है यह उड़ीसा और जगदलपुर से  नशा लाकर भोपाल में बेच रहे थे। एडिसीपी क्राइम शैलेंद्र सिंह चौहान को मुखबिर से  सूचना मिली कि सागर पब्लिक स्कूल के पास रोड किनारे भोपाल के पास सफेद रंग की अल्टो कार क्रमांक एमपी 41 सीए 8857 में दो लड़के बैठे हुए हैं जो अपनी कार में अवैध रूप से मादक पदार्थ गाँजा रखे हुए हैं । सूचना की तस्दीक में स्टाफ के साथ मौके पर पहुँचकर संदेहियों को स्टाफ की मदद से घेराबंदी एवं हिकमत-अमली से पकड़ कर विवेचना के दौराने मौके पर मिले वाहन चालक नरेन्द्र सिसोदिया पिता भगवान दास उम्र 32 वर्ष, निवासी ग्राम बोरानी पोस्ट सुमरेल कन्नौद के पास देवास के एवं मानसिंह मेवाड़ा पिता राधाकिशन मेवाड़ा उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम झाड़ला पोस्ट आफिस भीलखेड़ी थाना सुजालपुर मंडी जिला शाजापुर को पकड़ा गया । कार चालक  नरेन्द्र सिसोदिया के बताने पर उसकी कार की गैस टंकी को कंटेनर के रुप में उपयोग किया जाकर उसमें कम्प्रेस्ड तरीके से गाँजे को भरा पाया एवं टंकी को बिना कनेक्शन के दिखावटी रुप से फिट किया गया, जिसमें 21.300 किलो ग्राम मादक पदार्थ गाँजा मिला एवं मानसिंह मेवाड़ा के पास से 2 किलो ग्राम गाँजा अपनी कार की  सीट के नीचे रखा पाया गया । दोनों आरोपीगण से कुल 23.300 किलो ग्राम मादक पदार्थ गाँजा कीमती 2,00,000/- रुपये एवं घटना में प्रयुक्त अल्टो कार कीमती 4,00,000/- रुपये को वजह सबूत जप्त कर कब्जा पुलिस लिया जाकर आरोपीगण को मौके पर गिरफ्तार किया गया । थाने पर असल अपराध क्रमांक 104/22 धारा 8,20 एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है । गिरफ्तारशुदा आरोपीगण ने पूछताछ दौरान गाँजे को उड़ीसा जगदलपुर से भोपाल गाँजे का परिवहन अल्टो कार के माध्यम से करना बताया पुलिस चैकिंग एवं कार की तलाशी के बचाव के लिए गाँजे को कार की बिना कनेक्शन की दिखावटी गैस की टंकी में रखना बताया । जिनसे क्रमवार पूछताछ जारी है ।
Written by XT Correspondent