September 23, 2024

क्राइम ब्रांच ने कुख्यात बदमाश समेत डकैती की योजना बनाते आधा दर्जन बदमाश पकड़े।

एक्सपोज़ टुडे।
भोपाल क्राइम ब्रांच  ने डकैती की योजना बनाते आधा दर्जन बदमाश पकड़े। एडिशनल डिप्टी कमिश्नर क्राइम शैलेंद्र सिंह चौहान और क्राइम ब्रांच भोपाल की टीम रात में कोलार, मिसरोद, शाहपुरा क्षेत्र के आउटर क्षेत्र में सघन गश्त कर नकबजनों के आने जाने वाले रास्तों पर सतत निगरानी रख रही थी । इस दौरान थाना क्राइम ब्रांच की टीम कोलार क्षेत्र में लगी थी ग्राम कजलीखेडा कोलार के सरकारी बस स्टैण्ड के पास सूना पडा मकान में 5-6 आदमी छुपकर बैठे है जिनके पास में हथियार रखे हुये है जो कोई बडी घटना करने की फिराक मे छुपकर बैठे है यदि आप लोग तत्काल उनको पकड लो तो घटना को रोका जा सकता है । सूचना पर तीन टीम बनाकर जिसमे पहली टीम एसआई प्रमोद शर्मा, सउनि राजकुमार इवने प्र.आऱ. महेश धाकड, आऱ.रोहित मिश्रा, दूसरी टीम में सउनि साबिर खान, सउनि रामदयार गंगवार, प्र.आर. श्याम तोमर, प्र.आऱ. कृष्णकांत शर्मा, आऱ.मुकेश वर्मा तथा तीसरी टीम में सउनि गजेन्द्र सिंह, सउनि अनिल दुबे, प्र.आर. धीरज पाण्डेय प्र.आऱ. सुनील झा, प्र.आऱ.आलोक शर्मा की टीमो मुखबिर द्वारा बताये स्थान ग्राम कजलीखेडा बस स्टैण्ड की घेराबंदी की गई जो अपने आप को घिरा देख बदमाशो मे भगदड मच गई एंव बदमाश गिरते पडते भागने लगे जिन्हे टीम के सदस्यों द्वारा पकडा गया । पकडे गये आरोपी 1.गोपाल उर्फ गोलू दांगी पिता भैरु सिंह दांगी उम्र 26 साल निवासी ग्राम रायपुर पोस्ट बैरागढ खुमान थाना श्यामपुर जिला सीहोर, 2. बहादुर सिंह दांगी पिता रघुनाथ सिंह उम्र 28 साल निवासी ग्राम खाईखेडा थाना अहमदपुर जिला सीहोर, 3. राहुल दांगी पिता प्रेम सिंह दांगी उम्र 26 साल निवासी ग्राम थानेर पोस्ट पीपल खेडा जिला विदिशा, 4. मोह.इदरीश खान पिता नजीर खान उम्र 24 साल निवासी बार्ड नंबर 6 रामकुण्ड कुँआ के पास थाना नरसिंहगढ जिला राजगढ 5.ओसामा अब्बास पिता आरिफ अब्बास उम्र 24 साल निवासी ए/50 प्रिंयका नगर कोलार रोड भोपाल का रहना बताये ।
गोपाल उर्फ गोलू दांगी के पास से एक देसी पिस्टल मिली व एक कारतूस मिला । बहादुर सिंह के कब्जे से एक लोहे का सब्बल, एक लोहे का पैचकस, एक पारदर्शी पन्नी के अंदर लाल रंग का मिर्ची पाऊडर, राहुल दांगी के कब्जे से एक लोहे का आलाजरर्, एक टार्च एक पारदर्शी पन्नी के अंदर लाल रंग का मिर्ची पाउडर, संदेही इदरीश के पास से देसी कट्टा खुर्शे व एक कारतूस, ओसामा अब्बास के कब्जे से एक लोहे का बकानुमा छुरा मिला । जिन्हें जप्त कर आरोपीगणों को गिरफ्तार किया  गया ।  आरोपीगणों के विरुद्ध धारा 399, 402 भादवि 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
तरीका वारदात- गिरोह का मुख्य सरगना गोलू उर्फ गोपाल दांगी मास्टर माइंड है जो काफी सालों से भोपाल में रह रहा है जो भोपाल की भौगोलिक स्थिति से भलीभांति परिचित है । गोलू दांगी कोलार, मिसरोद, शाहपुरा में नई नई कालोनियों के सूने मकानों, सीसीटीव्ही कैमरों की दिन में अपने मामा बहादुर के साथ मिलकर रैकी करता है और रात्रि में सूने मकानों में चोरी की वारदात को अंजाम देता है ।
पूछताछ पर– मुख्य सरगना बारिश से पहले बडी डकैती की घटना को अंजाम देकर आराम से बरसात का समय काटने का प्लान तैयार कर रहा था इसी लिए उसने बहादुर दांगी के साथ पुराने साथी राहुल दांगी और नये साथी ओसामा व इदरिश को अपने साथ शामिल करके बडी घटना को अंजाम देने की फिराक में था । गोलू दांगी ने पूछताछ पर बताया  कि उसने इससे पहले अपने साथी बहादुर दांगी के साथ मिलकर कोलार में 02 तथा निशातपुरा में 01 नकबजनी की घटना को अंजाम दिया है ।  गिरफ्तार आरोपीगणों से और विस्तृत पूछताछ की जा रही है जिसमें और घटनाओं के खुलासे होने की संभावना है।
Written by XT Correspondent