एक्सपोज़ टुडे।
ग्वालियर क्राइम ब्रांच इंटर स्टेट स्मगलिंग कर रहे समगलरों को लाखों रूपए के नशे के साथ पकड़ा।
एडिशनल एसपी क्राइम/ पूर्व राजेश डण्डोतिया की टीम को सूचना मिली की पटना व पूर्वी चम्पारण(बिहार) क् दो लोग
भूमिया बाबा की पहाड़ी के पास, ए.बी. रोड़ बड़ागांव हाईवे पर दो बोरियां लिये खड़े हुए हैं। उक्त सूचना पर एडिशनल एसपी (पूर्व/अपराध) राजेश डण्डोतिया ने थाना मुरार की पुलिस टीम को मुखबिर के बताये गये स्थान भूमिया बाबा की पहाड़ी के पास, ए.बी. रोड़ बड़ागांव हाईवे पर सूचना की तस्दीक कर कार्यवाही करने भेजा। पुलिस टीम को मुखबिर के बताये स्थान पर दो संदिग्ध व्यक्ति हाथ में प्लास्टिक की बोरियां लिये हुए दिखाई दिये, पुलिस को देखकर संदिग्ध बदमाशों ने भागने का प्रयास किया। जिन्हे पुलिस टीम ने घेरांबदी कर पकड़ लिया। पकड़े गये बदमाशों ने पूछताछ में अपने आप को पटना व पूर्वी चम्पारण(बिहार) का रहने वाला बताया। पुलिस टीम ने जब बदमाशों के पास मिली बोरियों की तलाशी ली गई तो उसमें गांजा भरा हुआ मिला। तौल करने पर एक बोरी में *21.5 किलोग्राम गांजा एवं दूसरी बोरी में 22.5 किलोग्राम गांजा कुल मात्रा 44 किलोग्राम कीमती 04 लाख 40 हजार रूपये का गांजा* दोनों संदिग्धों के पास से विधिवत् जप्त किया गया। पकड़े गये गांजा तस्करों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह ट्रेन से रेल्वे स्टेशन पर उतरे थे, लेकिन रेल्वे स्टेशन पर पुलिस की चैकिंग को देखकर पकड़े जाने के डर से वहां से भाग निकले। थाना मुरार में पकड़े गये गांजा तस्करों के खिलाफ अप0क्र0 696/22 धारा 8/20 एनडीपीएस का प्रकरण पंजीबद्व कर विवचेना में लिया गया है। पकड़े गये गांजा तस्करों से पुलिस टीम द्वारा गांजे के संबंध में पूछताछ की जा रही है।