एक्सपोज़ टुडे।
भोपाल क्राइम ब्रांच ने लुटेरी दुल्हन गैंग पर कार्रवाई कर आरोपियों को धरदबोचा है। आरोपी तथा इसके गैंग के सदस्य फर्जी आधार कार्ड तैयार करके लोगों को शादी कराने के नाम पैसे लेकर झूठी शादी करा कराते हैं शादी के कुछ दिन बाद दुल्हन घर से कुछ नगदी जेवर आदि लेकर फरार हो जाती है । इस प्रकार ये लोग शादी के नाम पहले लाखों रुपये लेकर एवं शादी के बाद दुल्हन घर से जेवर व नगदी लेकर आ जाती है और लोगों के शादी धोखाधडी की घटना को अंजाम देते हैं एडिशनल डिप्टी कमिश्नर क्राइम शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया
2020 में लुटेरी गैंग के 04 सदस्य दिनेश पांडे, रीना, सीमा व माया झरबड़े को गिरफ्तार कर लुटेरी गैंग का खुलासा किया था । मामले में गैंग का मुख्य सरगना राजू उर्फ राज ठाकुर उर्फ गुलाब सिंह पिता स्व. गंगाराम उम्र 35 साल निवासी ग्राम बैरछा दातार थाना कालापीपल जिला शाजापुर को फरार हो गया था । जिसकी गिरफ्तारी हेतु काफी प्रयास किये गये थे आरोपी की गिरफ्तारी हेतु ईनाम की उद्घोषणा भी कराई गई थी परंतु आरोपी काफी शातिर था जो अलग अलग स्थानों पर नाम बदल कर फरारी काट रहा था । थाना क्राइम ब्रांच भोपाल द्वारा शातिर आरोपी की गिरफ्तारी हेतु मुखबिर तंत्र को पुनः सक्रिय कर आरोपी की सरगर्मी से पतारासी की गई । इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि निर्मल नगर खजूरी कला रोड़ अवधपुरी भोपाल में राजू उर्फ राज ठाकुर नाम व्यक्ति रह रहा है प्राप्त सूचना पर थाना क्राइमब्रांच भोपाल की टीम द्वारा दबिश देकर लुटेरी दुल्हन गैंग के मुख्य सरगना राजू उर्फ राज ठाकुर उर्फ गुलाब सिंह पिता स्व. गंगाराम उम्र 35 साल निवासी ग्राम बैरछा दातार थाना कालापीपल जिला शाजापुर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
आरोपीगणों के विरुद्ध अप.क्र.125/20 धारा 420 465,468,120 बी भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया।