एक्सपोज़टुडे।
क्राईम ब्रांच ने आईपीएल पर ऑनलाईन सट्टा खिलाते हुए तीन सटोरिये को लाखों रूपए के साथ पकड़ा। ग्वालियर पुलिस क्राइम ब्रांच लगातार सटोरियों पर प्रभावी कार्रवाई कर रही है।
थाना बहोड़ापुर क्षेत्र में कोटेश्वर तिराहा पर स्थित चामुन्डा माता मंदिर के पास दो व्यक्ति नीले रंग की गिलान्जा कार में बैठकर मोबाइल पर आईपीएल क्रिकेट पर ऑनलाईन सट्टा खिला रहे हैं। एसएसपी अमित सांघी को सूचना मिलने पर एडिशनल एसपी क्राइम और पूर्व क्षेत्र राजेश डण्डोतिया को कार्रवाई के लिए कहा।
रात में पुलिस टीम को मुखबिर के बताये स्थान कोटेश्वर तिराहा पर स्थित चामुन्डा माता मंदिर के पास कार्यवाही भेजा गया। पुलिस टीम को मुखबिर के बताये स्थान पर एक नीले रंग की गिलान्जा कार खड़ी दिखी जिसमें दो व्यक्ति बैठे हुए थे और उनके मोबाइल पर लगातार कॉल आ रहे थे। दोनों संदिग्ध व्यक्तियों को पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया और उनके मोबाइलों को चेक करने पर उसमें आईपीएल क्रिकेट मैच पर ऑनलाईन सट्टा 99हब पर चलता पाया गया, जिसमें पकड़े गये दोनों सटोरिये हार-जीत पर ऑनलाईन दाब लगाकर सट्टा खिला रहे थे। पकड़े गये दोनों सटोरियों ने अपने आप को जिला दतिया का रहने वाला बताया तथा वर्तमान में यह लोग कोटेश्वर तिराहा के पास रह रहे हैं। पकड़े गये दोनों सटोरियों ने पुलिस टीम को बताया कि वह 99ीनइ तथा वर्ड777 की ऑनलाईन साईड के माध्यम से हार-जीत का दाब लगाकर सट्टा खिला रहे थे तथा उन्होने बताया कि हम दोनों के अलावा एक और सटोरिया कोटेश्वर तिराहा पर स्थित एक मकान में बैठकर 99हब पर ऑनलाईन मोबाइल एवं टी.व्ही. पर सट्टा खिला रहा है। दोनों सटोरियों के निशादेही पर तीसरे सटोरिये को ऑनलाईन 99हब पर सट्टा खिलाते हुए पकड़ा। सटोरियों से जप्त किये गये मोबाइल में लाखों का हिसाब किताव भी मिला है। पकड़े गये तीनों सटोरियों ने पूछताछ में बताया कि सट्टा खेलने वाले ग्राहकों की वेबसाईट के माध्यम से आईडी बनाकर आईपीएल का ऑनलाईन सट्टा खिलाया जाता है। पकड़े गये तीनों सटोरियों के खिलाफ थाना बहोड़ापुर में अप.क्र. 243/22 धारा 4क पब्लिक गेम्बलिंग एक्ट का प्रकरण पंजीबद्व किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ने निर्देश पर क्राईम ब्रांच द्वारा विगत दिनों से लगातार आईपीएल क्रिकेट पर ऑनलाईन सट्टा खिला रहे व्यक्तियों पर कार्यवाही की जा रही है और इस प्रकार की कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी।