एक्सपोज़ टुडे।
क्राइम ब्रांच और स्थानीय पुलिस ने 03 हजार रूपये के फरारी ईनामी बदमाश को किया गिरफ्तार। इनामी बदमाश जसवंत के खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में चोरी, लूट, नकबजनी, मारपीट तथा आर्म्स एक्ट के 31 मामले दर्ज हैं। पकड़ा गया इनामी बदमाश थाना आरोन का हिस्ट्रीशीटर भी है।
मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि थाना मोहना एवं थाना आरोन के अपराध में फरार इनामी बदमाश जसवंत कम्पू ईदगाह के पास खड़ा है। उक्त सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा एडिशनल एसपी राजेश डण्डोतियाको क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर के बताये स्थान पर भेजकर फरारी इनामी बदमाश की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया।
मुखबिर द्वारा बताए स्थान कम्पू ईदगाह पर क्राईम टीम को भेजा गया। वहां पर मुखबिर के बताय हुलिया के एक संदिग्घ व्यक्ति नीली शर्ट एवं नेवी ब्लू जींस पहने हुए खड़ा था। पुलिस टीम का संदेह होने पर उक्त संदेही जसवंत द्वारा भागने का प्रयास किया गया लेकिन क्राईम ब्रांच टीम द्वारा उसे मौके पर ही धरदबोचा। पूछताछ में पकड़े गये आरोपी द्वारा ग्राम पाटई थाना आरोन का रहने वाला बताया तथा पकड़ा गया आरोपी थाना आरोन के अप.क्र. 19/20 धारा 353, 294, 506,34 भादवि में फरार चल रहा था, जिसकी पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा 03 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया था। पकड़े गये इनामी बदमाश को थाना मोहना पुलिस को उनके प्रकरण में अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्दगी में दिया गया।
*थाना मोहना* के प्रकरण में फरियादी सुनील धाकड निवासी ग्राम पाटई का दिनांक 18.07.2021 को उक्त इनामी बदमाश द्वारा अपने साथियों के साथ पुरानी रंजिश पर से अपहरण कर लिया था और जंगल में ले जाकर उसके साथ मारपीट की थी। जिस पर उक्त आरोपी के खिलाफ थाना मोहना में अप.क्र. 131/21 धारा 365,323, 506, 34 भादवि. 11/13 एमपीडीपीके एक्ट का कायम किया गया था। आरोपी घटना दिनांक से ही फरार चल रहा था।
*थाना आरोन* के उक्त प्रकरण में पकड़े गये इनामी बदमाश द्वारा दिनांक 16.04.2020 को फरियादिया के साथ अशलील हरकत करते हुए जान से मारने की धमकी दी थी। जिस पर आरोपी के खिलाफ थाना आरोन में प्रकरण पंजीबद्व किया गया था। आरोपी के खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में चोरी, लूट, नकबजनी, मारपीट तथा आर्म्स एक्ट के 31 मामले दर्ज हैं। पकड़ा गया इनामी बदमाश थाना आरोन का हिस्ट्रीशीटर भी है।