एक्सपोज़ टुडे।
ग्वालियर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में स्थित पेट्रोल पम्पों पर स्कार्पियो गाड़ी सवार बदमाशों द्वारा डीजल भरवाकर धोखे से भाग जाने की घटनाएं लगातार हो रही थी। जिस पर पुलिस जिले के विभिन्न थानों में स्कार्पियो सवार अज्ञात बदमाशों की सरगर्मी से तलाश कर रही थी। एडिशनल एसपी शहर (पूर्व/अपराध) राजेश दण्डोतिया को सूचना मिली की वारदात करने वाले बदमाशों को थाना पुरानी छावनी क्षेत्रान्तर्गत बदनापुरा रोड के आसपास सफेद रंग की स्कार्पियो में देखा गया है।एडिशनल एसपी क्राईम ने क्राइम ब्रांच व थाना पुरानी छावनी पुलिस की टीम बनाकर बदमाशों को पकड़ने के लिए लगाया।
पुलिस टीम ने बदनापुरा रोड, मुलायम पेट्रोल पम्प के पास बदमाशों की सर्चिंग की गई तो मुलायम पेट्रोल पम्प के पास एक सफेद रंग की स्कार्पियो गाडी खड़ी दिखी। स्कार्पियो सवार बदमाशों ने पुलिस की गाड़ी को देखकर कार भगाने का प्रयास किया जिसे क्राईम ब्रांच व थाना पुरानी छावनी पुलिस की टीम द्वारा घेराबंदी कर मौके पर स्कार्पियो कार सहित दो बदमाशों को पकड़ लिया। पकड़े गये बदमाशों की तलाशी लेने पर एक 315 बोर का देशी कट्टा मय दो जिंदा राउण्ड जप्त किये गये। पकड़े गये दोनों बदमाशों से पूछताछ करने पर विगत समय में ग्वालियर जिले के आधा दर्जन पेट्रोल पम्प पर डीजल भरवाकर बिना पैसे दिये भाग जाने की घटना करना स्वीकार किया है, अन्य बारदातों के संबंध मेें भी विस्तृत पूछताछ की जा रही है। पकड़े गये दोनों बदमाशों ने बताया कि वह रात के समय सुनसान पेट्रोल पम्प पर जाकर गाड़ी में रखी 5-6 केनों में डीजल भरवाकर पम्प ऑपरेटर को बातों में लगाकर मौका देखकर बिना पैसे दिये गाड़ी लेकर भाग जाते थे। डबरा में इन लोगों के द्वारा केनों में डीजल भरवाकर पम्प ऑपरेटर से बिल देने के लिये कहा जब पम्प ऑपरेटर बिल निकालने लगा तभी यह दोनों बिना पैसे दिये स्कार्पियो लेकर भाग गये थे, इसी प्रकार यह लोग विभिन्न पेट्रोल पम्पों से डीजल भरवाकर धोखे से बिना पैसे दिये गाड़ी लेकर भाग जाते थे। पकड़े गये बदमाशों के खिलाफ फरियादियों की रिपोर्ट पर थाना पुरानी छावनी, बिलौआ तथा डबरा में डीजल भरवाकर बिना पैसे दिये भाग जाने संबंधी धोखाधड़ी व चोरी के प्रकरण पंजीबद्व तथा थाना पुरानी छावनी में आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्व किया गया। पकड़े गये आरोपियों द्वारा डीजल भरवाने में उपयोग की गई अलग-अलग गाड़ियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
ग्वालियर जिले में निम्न पेट्रोल पम्प पर की गई थीं बारदातें:-
1. सुरेन्द्र ऑटो मोबाइल रायरू बीपीसीएल थाना पुरानी छावनी से कुल 18,000/-रूपये का डीजल।
2. श्रीजी ऑटो बीपीसीएल थाना पुरानी छावनी से कुल 30,930/-रूपये का डीजल।
3. रिलायन्स पेट्रोल पम्प डबरा से कुल 37,022/-रूपये का डीजल।
4. राजश्री फिलिंग आईओसीएल झांसी वायपास रमउआ डेम से कुल 35,000/-रूपये का डीजल।
5. दिव्य हाईवे एचपीसीएल बिलौआ से कुल 20,200/-रूपये का डीजल।
6. सिद्धि विनायक फिलिंग सेंटर बिलौआ से कुल 30,674/-रूपये का डीजल।