September 23, 2024

क्राइम ब्रांच का छापा, मेकेनिकल इंजीनियर चला रहा था ब्रांडेड कंपनी के नाम से नकली ऑयल बेचने वाली गैंग।

एक्सपोज़ टुडे। 
मेकेनिकल इंजीनियरिंग करने के बाद ब्रांडेड कंपनी के नाम से नकली ऑयल बनाना शुरू किया। गाड़ीयों में डलने वाले इस  नक़ली ऑइल का धंधा ऐसा चला की मालवा निमाड के कई शहरों तक नक़ली ऑइल का धंधा फैला लिया। लेकिन क्राइम ब्रांच को खबर लग गई। हुबहू नकली ऑयल जूनी इंदौर लोहा मंडी क्षेत्र में एक व्यक्ति सस्ते दामों में बेच रहे है। कैस्ट्रॉल एक्टिव ऑयल, कैस्ट्रॉल सीआरबी ऑयल  , टीवीएस ऑयल, कैस्ट्रॉल जीटी एक्स ऑयल कंपनी के नाम से हुबहू नकली ऑयल के डिब्बे भी हैं।
  सूचना पर *क्राइम ब्रान्च की टीम ने थाना जूनी इंदौर पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए जूनी इंदौर क्षेत्र के न्यू लोहा मंडी गली नंबर 2 RD इंजीनियरिंग  इंदौर पर दबिश दी*  और आरोपी *(1). ऋषि पिता दिलीप दसोरे निवासी  नंदन नगर धार रोड इंदौर* को पकड़ा, जिसके द्वारा  कैस्ट्रॉल एक्टिव ऑयल , टीवीएस ऑयल , कैस्ट्रॉल सीआरबी ऑयल, कैस्ट्रॉल जीटी एक्स ऑयल कंपनी का दुरुपयोग कर नकली मोटर सायकल ऑयल  बाजारों में सस्ते दामों पर बेचा जाना कबूला।
आरोपी से प्रारंभिक पूछताछ करते बताया की वह इंदौर का रहने वाला है और मैकेनिकल में इंजीनियरिंग की थी कोरोना काल में जॉब नहीं लगने से में मोटर सायकल के प्लास्टिक पार्ट्स  का होलसेल का काम करने लगा था प्लास्टिक पार्ट्स में ज्यादा फायदा नहीं होने से में नकली ऑयल दिल्ली से किराए के गोदाम में बुलाने लगा ब्रांडेड कंपनी के नाम एवं हुबहू दिखने वाले नकली ऑयल को मैं अन्य नाम की डब्बे की पैकिंग से मंगवाकर इंदौर शहर के ऑटो पार्ट्स की दुकान के अलावा उज्जैन, खड़वा , बुरहानपुर, अगर मालवा , खरगोन , बड़वानी ,नीमच , दमोह , मंदसौर , राजगढ़ जिले एवं महाराष्ट्र राज्य आदि की दुकानों में सस्ते में बिक्री करना किया कबूला।*
आरोपी के कब्जे से  कैस्ट्रॉल एक्टिव ऑयल की 6 पेटी 108 लीटर , कैस्ट्रॉल सीआरबी 4 पेटी 72 लीटर ,टीवीएस ऑयल की 8 पेटी 144 लीटर , कैस्ट्रॉल जीटी एक्स 5 पेटी 90 लीटर टोटल ,23 बॉक्स(प्रत्येक में 20 नग ऑयल के डिब्बे जिसमें 900 ml ऑयल)  (कीमत करीब 2 लाख ) जप्त।
Written by XT Correspondent