September 23, 2024

क्राइम ब्रांच ने 125 कैमरे खंगाले और कर दिया लूट के मास्टर माइंड का खुलासा, आरोपी गिरफ़्तार।

एक्सपोज़ टुडे।
ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने लूट की घटना का पर्दाफ़ाश करते हुए घटना के मास्टर माइंड को धरदबोचा है। 29 मार्च की रात मोटरसाइकिल व कार सवार चार बदमाशों ने  भीकम बंजारा के साथ लूट की थी।  जिस पर से थाना घाटीगांव में केस दर्ज किया गया।
पुलिस ने जब इस मामले की तहक़ीक़ात की तो लूट के कारण का आश्यर्चजनक खुलासा हुआ। पुलिस के मुताबिक़ भीकम बंजारा के परिजनों ने  लूट की घटना के मुख्य आरोपी के भाई की सगाई तुड़वा देने और  साड़ी कपड़ों की बिक्री में प्रतिस्पर्द्धा होने से रंजिश रख कर लूटने की साजिश रची।
एसपी ग्वालियर राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन में क्राइम ब्रांच और पुलिस की टीम बनाई गई। क्राईम ब्रांच व थाना घाटीगांव पुलिस की 04 टीमों ने 125 सीसीटीवी फुटेज को किया चेक। एक टीम ने  जिला भिण्ड के थाना गोहद क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पिपरोली में दबिश देकर घटना के मुख्य आरोपी को स्विफ्ट गाड़ी के समेत हिरासत में लिया ।
आरोपी से घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ की  आरोपी निशादेही पर चिरपुरा थाना बिलौआ में दबिश दी गयी जहां से अन्य आरोपी फरार हो गए। एसडीओपी घाटीगाँव के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम ने  सिमरिया गांव के देशराज चक में दबिश देकर लूट का आपराधिक षड़यंत्र रचने वाले मास्टर माइंड एक आरोपी को हिरासत में लिया। शेष आरोपियों की तलाश हेतु थाना घाटीगाँव पुलिस एवं क्राइम ब्रांच ग्वालियर की टीमें लगातार दबिश दे रही है।
ऐसे की वारदात
पीड़ित की दुकान के बगल में ही गांव के एक व्यक्ति की दुकान थी जिसने आरोपियों को उसके  संबंध में जानकारी दी थी कि वह आज ग्वालियर कपड़े खरीदने जा रहा है, इसको छोड़ना मत, उसके बाद घटना के मुख्य आरोपी ने पीड़ित भिकम  की रेकी कर अपने साथियों साथ मिलकर लूट की । आरोपियों ने भीकम बंजारा को सुनसान जंगल वाले रास्ते में पहले मोटरसाइकिल सवार से  कट मारा और उसके बाद 02 कार सवार लुटेरों ने  कपड़ों से भरा बैग लूटने की घटना को अंजाम दिया गया।
अपराध क्रमांक 40/23 धारा 392, 506 भादवि का प्रकरण दर्ज किया गया है।
Written by XT Correspondent