एक्सपोज़ टुडे।
इंदौर में राज्य सायबर सेल ने ऐसे जालसाज को पकड़ा है जो स्वयं को जीएसटी अफसर बता कर व्यापारियों पर रौब झाड कर अवैध वसूली के लिए फोन व मैसेज करता था। आरोपित एक व्यापारी से 97 हजार 500 रुपये ऐंठ चुका है। पुलिस उसकी दो साल से तलाश में जुटी थी। शक है आरोपित जीएसटी अफसरों से ही व्यापारियों की जानकारी लेता है। उसके मोबाइल नंबर व खाते की जांच चल रही है। आरोपित 12वीं तक पढ़ा है।
एसपी (सायबर) जितेंद्रसिंह के मुताबिक गिरफ्तार आरोपित का नाम प्रकाश पुत्र नीरज वर्मा निवासी रामपुरा उदयनगर है। पुलिस ने उसे विजयनगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। पुलिस को इंटीरियर प्रोडक्ट व्यवसाय से जुड़े सुनील कुमार अहिरवार ने अगस्त 2020 में उसके खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करवाई थी। आरोपित ने मोबाइल पर कॉल व मैसेज किए और स्वयं को जीएसटी अफसर बताया।
उसने जीएसटी की राशि कम करने का झांसा दिया और 97 हजार 500 रुपये ले लिए। शिकायत के बाद पुलिस ने तलाश की लेकिन आरोपित मोबाइल बंद कर झिरन्या चैनपुर (खरगोन) व उदयनगर देवास भाग गया। शनिवार को निरीक्षक रामसुमेर तिवारी व एएसआइ मनोज राठौर ने उसे मोबाइल लोकेशन के आधार पर गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में बताया वह जीएसटी रजिस्ट्रेशन व किस्तें कम करवाने का झांसा देकर लोगों को फंसाता था। जिन लोगों के पास रुपये नहीं होते वह किस्तों के चक्कर में आसानी से ठगी के शिकार हो जाते थे।