September 23, 2024

जस्टडायल से डाटा लेकर गेहूँ खरीदी के नाम पर 45 लाख 70 हजार रूपये की धोखाधडी करने वालों को सायबर क्राइम ने किया गिरफ्तार।

एक्सपोज़ टुडे।

जस्टडायल से डाटा लेकर गेहूँ खरीदी के नाम पर 45 लाख 70 हजार रूपये की धोखाधडी करने वालों को सायबर क्राइम ने किया गिरफ्तार।
भोपाल एडिसीपी क्राइम शैलेंद्र सिंह चौहान को 03 दिसम्बर 2021 को आवेदक के द्वारा शिकायत की गई कि एसएम एक्सपोर्ट कम्पनी के संचालको के द्वारा फरियादी को 1250 टन गेहूं प्रदाये करने के नाम पर गेहूं के ट्रांसपोर्ट एवं बारदाना के एडवांस पेमेन्ट लेकर फरियादी के साथ 45 लाख 70 हजार रूपये की धोखाधडी करने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया था । प्राप्त आवेदन की जांच की गई जिसमें कुल 04 बैंक खातों में फरियादी से पैसा जमा कराया गया। बैंक से प्राप्त जानकारी के आधार पर बैंक खातों के उपयोगकर्ताओं एवं मोबाइल नंबरो के उपयोगकर्ताओं के विरूद्ध अपराध क्र-319/2021 धारा 420 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

*तरीका वारदात:-* मुख्य आरोपी अंशु सिंह एवं गोपाल सोमवंशी जस्ट डायल से इन्क्वायरी देखकर अपने अन्य सहयोगियो के साथ मिलकर फर्जी ट्रॉसपोर्ट कंपनी का संचालन करते हैं कॉलिंग के लिए डाटा JUST DIAL से लेते है आरोपीगण पहले गेहू बेचने वाले से संपर्क करते है और पता लगाते है कि गेहू का स्टॉक कहा है पता लगने के बाद खरीददार को कॉल करके गेहू बेचने का ऑफर करते है अगर खरीददार खरीदने के लिए तैयार हो जाता है तो उसे स्टॉक वाली जगह भेज देते है जहां वह माल चेक करता है और डील फिक्स करते है फिर खरीददार को खाते भेजकर उनको एडवांस पैसे डालने के लिए बोलते है। खरीददार के पैसा डालते ही पैसा बैंक खातों में आने पर अन्य सहयोगियों दीपक कुमार, योगेश कुमार , विवेक विक्रम, प्रवीण कुमार, रसीक खान, आशीष कुमार एवं आनंद सिंह चौहान एवं अन्य लोगो के साथ मिलकर तत्काल बैंक खाते से पैसा निकालने का काम करते है एवं नगद आहरण की लिमिट समाप्त होने पर अन्य बैंक खातो में पैसा ट्रॉसफर कर नगद निकाल लेते है। फरियादी द्वारा 45 लाख 70 हजार रुपये की राशि डाली गई थी जिसमे राशि का बंटवारा किया जा कर आरोपीगणो द्वारा घटना के तत्काल बाद टाटा नेक्सोन गाडी खरीदी है ।

*पुलिस कार्यवाही:-* सायबर क्राइम जिला भोपाल की टीम द्वारा तकनीकि एनालिसिस के आधार पर त्वरित कार्यवाही कर प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर प्रकरण के फरार आऱोपीगणे को फरुखाबाद, हरदोई उत्तर प्रदेश में दबिश देकर कुल 04 आरोपीगणों को गिरफ्तार किया गया एवं आरोपीगणों से प्रकरण में प्रयुक्त 0 7 मोबाइल फोन, 11 सिम कार्ड, 14 एटीएम कार्ड ,08 चेक बुक, 07 पासबुक को जप्त किया गया है ।

Written by XT Correspondent