रायसेन। रातापानी अभ्यारण के देलाबाड़ी घाट के व्यू पॉइंट पर लगे 30 फीट ऊँचे वॉचटावर की हालत खस्ताहाल हो चुकी है। इलाके से गुजरने वाले पर्यटक वॉचटावर को देखकर इस पर चढ़ते हैं। ऐसे में कभी भी कोई गंभीर हादसा घट सकता है।
दरअसल देलाबाड़ी घाट के उच्च बिंदु पर पहुँचते ही यहां का प्राकृतिक सौंदर्य देखते ही बनता है। खासकर बारिश के मौसम में जब चारों ओर हरियाली छाई हुई है। ऐसे में हर रोज बड़ी संख्या में लोग यहां पहुँचते हैं। लोग वॉच टावर पर चढ़कर इसकी खूबसूरती को निहारते हैं। जबकि इस पर खड़े होकर नज़ारे देखना खतरे से खाली नहीं है।
फ़िलहाल टावर पर चढ़ने की सीढ़ियां जगह-जगह से टूटी हुई हैं। कुछ सीढ़ियां पूरी तरह टूट चुकी हैं। टावर के व्यू डेक का आधार क्षतिग्रस्त हो रहा है। इसमें लगी प्लाई कमजोर होकर टूट रही है। वहीं इसके साथ लगा लोहा जंग लगकर सड़ चुका है जो कभी भी भारी दबाव में टूटकर नीचे गिर सकता है। बेस के टूटकर गिरने से बड़ा हादसा हो सकता है।
टावर के पास सुरक्षा बोर्ड लगा हुआ है जिस पर लिखा हुआ है कि पांच व्यक्ति से ज्यादा एक साथ न चढ़ें। लेकिन टावर की वर्तमान स्थिति 2 व्यक्तियों के एक साथ खड़े होने योग्य भी नहीं हैं। इसके बावजूद पर्यटन जान जोखिम में डालकर ऊपर चढ़ रहे हैं।
गौर करने वाली बात है कि यहां से प्रतिदिन वन अमला जंगल की सर्चिंग करने के लिए इस टॉवर से होकर गुजरता है। इसके बाद भी उनका इस गंभीर जर्जर टावर पर ध्यान नहीं गया।
वहीँ देलाबाड़ी के रेंज अधिकारी पी के गौतम का कहना है कि, ‘अभी सूचना मिली है। हम उक्त स्थान पर कल ही ”टावर क्षतिग्रस्त है’ का बोर्ड लगा देंगे और जल्द ही उक्त कार्य का एस्टीमेट बनाकर उसकी मरम्मत की जाएगी।