April 13, 2025

दिनदहाड़े डकैती, थाने से आधा किलोमीटर की रेंज में हुई वारदात। सीसीटीवी में नजर आए बदमाश।

 

एक्सपोज़ टुडे, इंदौर।

इंदौर में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं की दिनदहाड़े सघन बसाहट वाले क्षेत्र में डकैती डाल कर सारा माल समेट कर ले गए । भँवरकुआ थाना क्षेत्र के भोला राम उस्ताद रोड पर पंडित जय प्रकाश वैष्णव के घर हुई वारदात। हथियार बंद बदमाशों ने बोला था धावा। घर में लगे सीसीटीवी कैमरों में क़ैद हुए बदमाश। थाना भंवर कुआं पुलिस जाँच में जुटी।

Written by XT Correspondent