September 23, 2024

दीवाली पर रावण दहन…!

बड़वानी।  देशभर में जहाँ दशहरे पर रावण दहन होता है, वहीं मध्यप्रदेश के एक गाँव में दीवाली पर रावण के पुतले का दहन किया जाता है।

बड़वानी जिला मुख्यालय के  नवलपुरा गाँव में दीपावली की पड़वा रावण दहन के साथ मनाई जाती है। बरसों से यहां के लोग इस अनूठी परंपरा का निर्वाह करते आए हैं। इसी दिन हर साल यहाँ आतिशबाजी के साथ रावण के पुतले का दहन किया जाता है यहाँ पर यह अपने ढंग की अनूठी परंपरा है।आतिशबाजी के साथ ही लोग खुशियां मनाते हैं और ठीक उसी तरह एक-दूसरे को बधाई भी देते है, जिस तरह दशहरे पर रावण दहन के बाद बधाई दी जाती है। यहां पर रावण दहन की यह परंपरा कई सालों से चली आ रही है।हालांकि इस परंपरा को लेकर कोई स्पष्ट मान्यता या किंवदंती नहीं है।

Written by XT Correspondent