November 30, 2024

सड़क पर डिलीवरी

छतरपुर। प्रदेश में सरकार बदल गई उसका मुखिया बदल गया लेकिन एक चीज जो नहीं बदली वह है बुंदेलखंड में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली। एक दिन पहले जहाँ पन्ना में कार की हेडलाइट में पोस्टमार्टम करने का मामला सामने आया वहीँ दूसरे दिन 108 और जननी एक्सप्रेस नहीं आने के कारण प्रसूता को नेशनल हाईवे पर ही बच्चे को जन्म देना पड़ा।

दरअसल छतरपुर जिले के बमीठा थाना क्षेत्र के ग्राम बेडरी में रहने वाली प्रसूता रचना अहिरवार को देर रात प्रसव पीड़ा हुई। इस पर महिला के पति राम विशाल अहिरवार ने 108 और जननी एक्सप्रेस को कई बार कॉल किया लेकिन प्रसूता को लेने कोई नहीं आया।

जब प्रसव पीड़ा बढ़ने लगी तो परिजन प्रसूता को मोटरसाइकिल पर ही बैठाकर क्षेत्र के गंज अस्पताल ले गए लेकिन वहां उन्हें कोई स्वास्थ्य कर्मचारी नहीं मिला। इसके बाद परिजन महिला को बमीठा स्वास्थ्य केंद्र ले जाने के लिए निकले लेकिन रास्ते में ही तेज प्रसव पीड़ा होने पर महिला को गाड़ी से उतारकर जमीन पर ही लेटा दिया। जहाँ महिला ने नेशनल हाईवे 75 पर ही बच्चे को जन्म दिया।

प्रसूता के साथ उसका पति राम विशाल, देवर धर्मदास सहित भाभी और सास ने बमुश्किल सड़क पर ही महिला की डिलीवरी कराई।

Written by XT Correspondent