होशंगाबाद। होशंगाबाद जिले के ग्राम पंचायत पतलाई कला में सरकार द्वारा कराए गए विकास कार्य चोरी होने की शिकायत ने जिला प्रशासन की नींद उड़ा दी है। शिकायतकर्ता ने सीमेंट की नालियां और शौचालय चोरी होने का आरोप लगाया है। शिकायत सामने आने के बाद अब प्रशासन मामले की जाँच करने की बात कह रहा है।
दरअसल कलेक्टर कार्यालय होने वाली जनसुनवाई में मुकेश सिंह चौहान ने लिखित शिकायत पंजीकृत कराई है। लिखित शिकायत में मुकेश ने बताया है कि गांव में जो सड़क किनारे सीमेंट की नालियां निर्माण कराया गया था वह चोरी हो गई है। इसके अलावा गांव में स्वच्छ भारत अभियान के तहत जो शौचालय बनाये गए थे। उनमें से कुछ शौचालय चोरी हो गए है। शिकायतकर्ता ने चोर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। दरअसल शिकायतकर्ता मुकेश का इशारा निर्माण कार्य में हुए भ्रष्टाचार की तरफ था।
कलेक्टर कार्यालय में जन सुनवाई में आये प्रकरण क्रमांक 190924080520 को 24 सितम्बर को बकायदा पंजीकृत किया गया इसमे साफ लिखा गया की गांव से विकास कार्य चोरी हो गए है। इस मामले में कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह का कहना है कि पूरे मामले की जांच जिला पंचायत के सीईओ से कराई जाएगी। इसमे जो भी दोषी होगा। उसपर करवाई की जाएगी।