एक्सपोज़ टुडे,धार।
सोशल मीडिया के माध्यम से बैंक एकाउंट की जानकारी लेकर ठगी करने वाली गैंग को धार पुलिस क्राइम ब्रांच ने इंदौर से पकड़ा हैं।
क्राईम ब्रांच धार, थाना कोतवाली एवं थाना नौगांव पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए
आरोपी द्वारा ठगी में उपयोग किए गए मोबाइल नम्बर व खाता नम्बर की जांच करते उक्त खाता नम्बर शाजापुर के रहने वाले तात्या उर्फ राजकुमार पटेल के नाम पर होना पाया गया। तात्या उर्फ राजकुमार के संबंध में गोपनीय जानकारी लेते हुए टीम ने पाया कि वह मोबाइल की अच्छी जानकारी रखता है तथा वर्तमान में इन्दौर में निवास करता है। क्राईम ब्रांच धार, थाना नौगांव व थाना कोतवाली पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया, जिसका पूरा नाम पता पूछते उसने अपना नाम तात्या उर्फ राजकुमार पिता लक्ष्मीनारायण मल्डावडिया जाति खाती पटेल उम्र 19 साल निवासी आठममाता मोहल्ला ग्राम मोहना थाना मोहन बडौदिया जिला शाजापुर हाल मुकाम हरिसिद्धी नगर थाना खजराना जिला इन्दौर बताया।
आरोपी को पुलिस ने धरदबोचा फिर उसने बताया कि धार के निवासी मनोहर की जीमेल आईडी को मैंने हेक की थी, उन्होने अपना जीमेल पासवर्ड अपना मोबाइल नम्बर रखा था। मैंने उस जीमेल आईडी के जरिए उसका फेसबुक व इस्ट्राग्राम अकाउंड हेक कर उसका पासवर्ड 123456789 बना लिया था। फिर मैंने उस आईडी को अपने रियल मी 2 मोबाइल पर लागिन कर उसके फ्रेंड द्वारा भेजे गए पर्सनल मेसेज पढे तथा उसकी दोस्ती अनुसार उसके दोस्तो से मेसेज में 10-15 मिनिट नार्मल बाते की, जिससे सामने वाले दोस्त को ऐसा ही प्रतीत हुआ कि मेरे द्वारा हेक किए गए अकाउंट से फेसबुक आईडी वाला मनोहर ही बात कर रहा है। बातो बातो में मैंने, फेसबुक मैसेंजर वाले दोस्त को पैसो की तंगी बताकर उनसे 500 रू. अपने मोबाइल नम्बर 9754922536 पर फोन पे करने को कहाँ था, परंतु शायद फेसबुक हेक होने की सूचना उन्हे मिल गई थी, तो मुझे कोई पैसा नही मिला था।
इस मामले में
कोतवाली धार में अपराध क्रमांक 396/21 दर्ज हुआ है। पुलिस ने जब फरियादी मनोहर के कथन लिए, जिसमें फरियादी ने बताया कि अज्ञात बदमाश मेरी फेसबुक आईडी से वर्तमान में भी मेरे दोस्तो को मैसेज कर पैसे मांग रहा है तथा पैसो को मोबाइल नम्बर 9754922536 पर फोन पे अथवा फोन पे न होने की स्थिति में खाता नम्बर 10014461830 आयएफएससी कोड ESHB0014018 में जमा करने हेतु बता रहा है।
आरोपी ने स्वीकारा की विगत 3-4 माह में मैंने धार, बरमंडल के 01 व्यक्ति, इन्दौर के 03 व्यक्ति व शाजापुर के 02 व्यक्ति की फेसबुक व इस्टाग्राम आईडी हेक की है तथा उनके फ्रेंड सर्कल से मुझे करीब 30,000-40,000/- रू. धोखाधडी में मिले थे, जो मैंने अपने फोन पे अकाउंट नम्बर 9754922536 पर जमा करवाए है।