पन्ना। पन्ना की धरती का इतिहास रहा है कि वह बेशकीमती हीरा उगलती है। ऐसा ही एक मामला हाल ही में सामने आया जब एक गरीब मजदूर आदमी रातो रात लखपति बन गया। मजदूर को 4.04 कैरेट का उज्जवल किस्म का हीरा मिला है।
दरअसल किशोर कुशवाहा नाम के गरीब मजदूर ने अपनी किस्मत आजमाने के लिए सरकोहा किट्टू रैकवार के खेत में खदान का पट्टा हीरा कार्यालय से बनवाया। उसने अपने कुछ पार्टनरों के साथ दिन रात मेहनत की। शनिवार सुबह किशोर खदान में चाल बीन ही रहा था कि एक चमकदार बस्तु दिखी। पानी से धुलाई की तो 4.04 कैरेट का हीरा निकला। हीरा मिलने की ख़ुशी में किशोर कुशवाहा फूला नहीं समा रहा है।
हीरा मिलने के बाद किशोर ने अपने पार्टनरों के साथ हीरा कार्यालय में सरकारी नियमानुसार में हीरा जमा करा दिया है। अब हीरे की नीलामी होगी। जितने में हीरा बिकेगा, उसमें इनकम टैक्स और रॉयल्टी काटकर संपूर्ण पैसा मजदूर किशोर कुशवाहा को दे दिया जाएगा।
हालांकि उज्जवल जैम क्वालिटी के हीरों की कीमत सबसे ज्यादा होती है और व्यापारी जैम क्वालिटी के हीरो को हाथों हाथ बोली लगाकर खरीद लेते हैं। हीरे की अनुमानित कीमत लाखों में आंकी जा रही हैं।