November 24, 2024

डीआरआई (डायरेक्टोरेट रेवेन्यू इंटेलिजेंस) ने 2.44करोड के सोने से लदी कार पकड़ी।

एक्सपोज़ टुडे, भोपाल।
पुलिस को सूचना मिली अर्टिगा कार में तीन लोग सोना लेकर मुंबई से भोपाल के लिए निकले है। सोना करोडो रूपये का है। यह सूचना मिलने के बाद डीआरआई (डायरेक्टोरेट रेवेन्यू इंटेलिजेंस)की टीम ने बायपास पर से गुजरने वाली हर अर्टिगा कार पर नजर रखी। कई घंटों की मश्क्कत के बाद एक कार को रोका गया तो उसमें से 5 किलो सोना मिला है। जब्‍त सोने की कीमत 2.44 करोड़ रुपये आंकी गई है। जानकारी के अनुसार डीआरआई इंदौर को विशेष खुफिया जानकारी मिली थी कि तीन व्यक्ति मुंबई से भोपाल के लिए भारी मात्रा में तस्करी का सोना ले जा रहे हैं और एक मारुति अर्टिगा में इंदौर के रास्ते यात्रा करेंगे। इसके बाद संदिग्ध वाहन के लिए निगरानी की गई थी । पहचान के बाद डीआरआई अधिकारियों द्वारा गुप्त रूप से 3 और 4 जुलाई की मध्यरात्रि में लंबी दूरी तक पीछा किया गया था। अंतत: डीआरआई इंदौर जोनल यूनिट एवं भोपाल क्षेत्रीय इकाई के अधिकारियों ने संदिग्ध वाहन को इंदौर-भोपाल बाईपास हाईवे पर मांगलिया के पास रोक लिया।
कार में विशेष रूप से निर्मित गुप्त गुहा से 5 किलोग्राम वजन वाली आठ सोने की छड़ें बरामद की गईं। वाहन में सवार तीनों लोगों ने मुंबई से तस्करी का सोना लाने का अपना जुर्म कबूल कर लिया। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि उन्होंने रुपये ले लिए और भुगतान किया था। तस्करी के सोने के आपूर्तिकर्ताओं को पकड़ने के लिए भोपाल और मुंबई में कार्रवाई चल रही है। तस्करी और परिवहन के लिए तस्करी के सोने और वाहन के उपयोग को सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के तहत जब्त कर लिया गया है और सभी तीन व्यक्तियों को सीमा शुल्क अधिनियम 1962 के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया है।

Written by XT Correspondent