एक्सपोज़ टुडे।
इंदौर,जबलपुर, सतना और ग्वालियर में खुलेंगे ड्रोन स्कूल। ग्वालियर के एमआइटीएस कालेज में ड्रोन मेला लगा है। इस मेले का उद्घाटन प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया। सीएम ने कहा कि ड्रोन मेला अद्भुत है, यह लोगों का जीवन बदल देगा। किसानों को अपने कंधे पर लाद खाद नहीं डालना पड़ेगा। वहीं केंद्रीय मंत्री ज्याेतिरादित्य सिंधिया ने मंच से भोपाल, इंदौर, जबलपुर, सतना व ग्वालियर में ड्रोन स्कूल खोले जाने की घोषणा की है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ड्रोन की उपयोगिता बताते हुए कहा कि जब गुना में बाढ़ आई तो नाव तक नहीं पहुंच पा रही थी। ऐसे में ड्रोन का सहारा लिया गया, जिसके जरिए पेड़ पर बैठे लोग ही नहीं कौन कहां पर है, इसका भी आसानी से पता लगाया जा सका। उन्होंने कहा कि सिंधिया देश के लिए हैं ही लेकिन प्रदेश के लिए भी हैं। उन्होने कहा कि मैं वचन देता हूं कि इस ड्रोन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके प्रदेश के विकास पर काम किया जाएगा।