November 21, 2024

इंदौर में डीएसपी के बेटे पर हमला, सीसीटीवी में घटना हुई क़ैद। पुलिस ने मामूली धारा में किया केस दर्ज।

एक्सपोज़ टुडे। 
इंदौर में लंबे समय तक टीआई और डीएसपी रहे अफसर के बेटे के बेटे पर बायपास पर बनी होटल प्राइड में तब हमला हुआ जब वह एक वकील की  पार्टी में शामिल होकर लौट रहेटा था।  हमले के साथ कार में तोड़फोड़ कर सोने की चेन लूट ली। पुलिस ने इस गंभीर मामले में मामूली धाराओं में एफ़आइआर दर्ज की। थाना कनाडिया पर डीएसपी के बेटे का आवेदन भी पुलिस लेने को तैयार नहीं थी।
दरअसल महालक्ष्मी नगर में रहने वाला अत्रभवन पिता जितेंद्र सिंह भदौरिया अपनी फ़ॉर्च्यूनर गाड़ी से बायपास पर होटल प्राइड में एक वकील की  पार्टी में शामिल होकर लौट रहा था जैसे ही वह होटल से बाहर आने लगा उस पर रणवीर सिंह नैकिया और भरत सिंह नैकिया ने यह बोल कर हमला कर दिया की तू ने तेरी होटल में हमारी एंट्री बंद कर रखी है तो तू यहाँ कैसे आ गया ? नैकिए ने अपने साथियों को बुलाया और
अत्रभवन की लात घूँसों और बेल्ट से जमकर पिटाई कर दी। सोने की चेन और कान में पहने हीरे के टॉप्स भी छीनकर ले गए। कुछ लोगों ने बीच बचाव किया और अत्रभवन जान बचाकर भागा।
कनाडिया शराब की दुकान के पास फिर आरोपियों ने उसे रोक लिया उसकी कार पर हमला कर पत्थरों से तोड़ फोड़ कर दी।
होटल में घुसने पर पाबंदी लगाई थी इसलिए बदला लिया
अत्रभवन की जंजीरवाला चौराहे पर क्रॉसमेंट नाम से होजल थी। कोरोना के पहले यह सभी आरोपी उसकी होटल में गए और हंगामा किया था। इस पर अत्रभवन ने इनकी होटल में एंट्री बंद करा दी थी। तब से आरोपी दुश्मनी पाल कर बैठे थे। उसके बाद कोविड आ गया क़रीब दो साल बाद आमना सामना हुआ तो हमला कर दिया।
आरोपियों पर है पहले से कई केस
पुलिस के मुताबिक़ डीएसपी के बेटे पर हमला करने वाले आरोपियों का पिछला भी क्राइम रिकॉर्ड है। इन पर विभिन्न थानों में कई अलग अलग मामलों में एफ़आइआर दर्ज है।
दिवंगत डीएसपी जितेंद्र सिंह भदौरिया  लंबे समय तक इंदौर में टीआई रहे हैं। वह सदर बाज़ार टीआई के बाद डीएसपी ईओडब्ल्यू भी रहे हैं। इंदौर भोपाल रोड पर उनका कार एक्सीडेंट हुआ था जिसमें उनकी मौत हो गई।
पुलिस थाना कनाडिया ने इस मामले में क्राइम नंबर 172/2023 धारा 323,294,506,427,34 का अपराध दर्ज किया है।
मेरे उपर हमला कर सोने की चेन और टॉप्स लूटे 
मेरे उपर रणवीर सिंह नैकिया और भरत सिंह नैकिया ने हमला कर सोने की चेन और टॉप्स लूटे मैंने थाने पर इसकी जानकारी दी लेकिन पुलिस ने धाराएँ नहीं लगाई।
अत्रभवन पिता जितेंद्र सिंह भदौरिया
Written by XT Correspondent