एक्सपोज़ टुडे।
आज इंदौर में विजयादशमी पर्व पर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में रावण दहन कार्यक्रम आयोजित होना है, जहां काफी संख्या में लोग रावण दहन देखने आते हैं, इस दौरान यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए पुलिस उपायुक्त, यातायात प्रबंधन, इंदौर मनीष कुमार अग्रवाल के निर्देशन में सुगम यातायात हेतु यातायात पुलिस ने ट्रैफिक प्लान तैयार किया है ।
विभिन्न क्षेत्रों में रावण दहन कार्यक्रम के दौरान यातायात डायवर्सन व्यवस्था निम्नलिखित रहेगी जो की शाम 05 बजे से कार्यक्रम समाप्ती तक लगातार जारी रहेगी। यातायात दबाव को देखते हुये यातायात डायवर्सन व्यवस्था समय पूर्व भी लागू की जा सकती है.-
● अन्नपूर्णा रोड दशहरा मैदान में रावण दहन के दौरान डायवर्सन व्यवस्था चाणक्यपुरी चौराहा, फूटीकोठी चौराहा, रंजीत हनुमान मन्दिर के सामने से, मधुवन कालोनी चौराहे की और लागू रहेगी।
● चिमन बाग मैदान रावण दहन के दौरान डायवर्सन व्यवस्था नगर निगम चौराहा, मृगनयनी चौराहा, चिकमंगलूर चौराहा, डीआरपी लाइन चौराहा, स्नेहालतागंज बगीचा टी की ओर लागू रहेगी।
● सुभाष नगर रावण दहन के दौरान डायवर्सन व्यवस्था परदेसीपुरा चौराहा, मालवा मिल चौराहा, विश्रांति चौराहा, परदेसीपुरा थाना टी की और लागू रहेगी।
● तिलक नगर मैदान रावण दहन कार्यक्रम के दौरान मार्ग तिलक नगर टेंपो स्टैंड, एसकेपीएस स्कूल टी, कनाडिया रोड टर्निंग से डायवर्ट रहेगा।
● संयोगितागंज स्कूल क्रमांक 2 में रावण दहन के दौरान डायवर्सन व्यवस्था मधु मिलन चौराहा, छावनी चौराहा, लक्ष्मी नारायण दूध दही भंडार चौराहे की ओर लागू रहेगी।
● संयोगितागंज स्कूल क्रमांक 1 रावण दहन के दौरान डायवर्सन व्यवस्था प्रकाश चंद सेठी अस्पताल गली, पूजा डेरी चौराहा की ओर लागू रहेगी।
● विजयनगर चौराहा बिजनेस पार्क रावण दहन के दौरान बापट चौराहा, रेडिसन चौराहा, सत्यसाई चौराहा से डायवर्जन होगा। समस्त भारी वाहन बापट चौराहे से रेडिसन चौराहा की ओर पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे भारी वाहन कनाडिया फ़्लाइ ओवर का प्रयोग कर बैस्ट प्राइज़ मांगलिया टोल होते हुये सांवेर रोड का उपयोग कर उज्जैन की और आवागमन कर सकेंगे।
इसके अतिरिक्त शहर के अन्य क्षेत्रों में भी होने वाले रावण दहन कार्यक्रम के लिए यातायात व्यवस्था हेतु अधिकारी, कर्मचारी लगाए गए हैं।
कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले आम जनमानस से अपील हैं, कि यातायात व्यवस्था में लगे अधिकारी कर्मचारी द्वारा बताए गए स्थान पर सुव्यवस्थित अपने वाहन पार्क करें। अन्य वाहन चालक कृपया परिवर्तित मार्गो का उपयोग करें, असुविधा से बचे और सहयोग करें।