सुकमा। सुकमा जिले में मंगलवार को में 8 नक्सलियों ने आत्मसर्मपण किया है। नक्सलियों ने पुलिस अधीक्षक सुकमा एवं सीआरपीएफ अधिकारी के समक्ष आत्मसर्पण किया।
आत्मसर्पण करने वाले नक्सली वेट्टी पाली व कोमराम सम्मी संगठन में मिलिट्री बटालियन नंबर 1 के सदस्य थे। सरकार ने इन पर 8-8 लाख रुपए का इनाम घोषित किया हुआ था। अन्य नक्सलियों में पोडियामी टिंकू और रवा भीमा पर 1- 1 लाख रुपये का ईनाम घोषित था।
इन्होने अन्य नक्सलियों के साथ सरकार की नीति से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण किया। समर्पण करने वाले नक्सलियों में 2 महिला नक्सली भी शामिल हैं। सभी समर्पित माओवादी जिले में हुए हत्या, आगज़नी, लूटपाट, अपहरण जैसे कई नक्सली वारदातों में शामिल रहें हैं।