April 6, 2025

रविवार को भी बिजली बिल भुगतान केंद्र चालू रहेंगे।

एक्सपोज़ टुडे,इंदौर।
मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के इंदौर जिले के 60 एवं मालवा-निमाड़ के सभी 434 बिजली बिल भुगतान केंद्र रविवार 14, 21 और 28 मार्च को भी खुले रहेंगे। मप्रपक्षेविविकं के एमडी श्री अमित तोमर के आदेश पर निदेशक श्री मनोज झंवर ने सभी 15 जिलों के अधीक्षण यंत्रियों को इस संबंध में निर्देशित किया है। उपभोक्ता अपने बकाया बिजली बिलों का भुगतान आनलाइन, केशलैस तरीके से भी पेटीएम, फोन पे, गुगल पे, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, एमपी आन लाइन से कर सकते हैं। इधर शासकीय बैंकों की दो दिनी हड़ताल के चलते भी कंपनी ने बिल राशि समय पर जमा करने के लिए निजी बैंक की मदद ली है।

Written by XT Correspondent