पन्ना। इंसान अपने काम से छुट्टी लेता है लेकिन क्या आपने जानवरों के बारे में ऐसा सुना है? जी हाँ पन्ना टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने हाथियों को एक हफ्ते के लिए आराम और पिकनिक मनाने के लिए छुट्टी दी है। इसके लिए हाथियों को अच्छी तरह से सजाया गया है। छुट्टी के दिनों में हाथियों को विशेष पकवान दिया जाएगा वहीँ इनके स्वास्थ्य के लिए डॉक्टरों को भी लगाया गया है।
दरअसल पन्ना टाइगर रिजर्व में हाथियों को एक हफ्ते के लिए रिजुवेनेशन के लिए रखा गया है। यह कैंप 22 सितंबर से 28 सितंबर तक लगाया गया है। इसके लिए हाथियों को हाथियों तरह-तरह के रंगों से सजाया गया है। पूरे सप्ताह चलने वाले इस कायाकल्प शिविर में हाथियों को दावत में एक से एक पकवान और विशेष देखरेख में रखा जाता है। इस दौरान उनका स्वास्थ्य परीक्षण भी किया किया जाता है। कायाकल्प शिविर में हाथियों के महावतों को आपस में कम्युनिकेशन स्किल भी सिखाई जाएगी।
बता दें कि पन्ना टाइगर रिजर्व में टाइगरों की निगरानी के लिए हाथियों की विशेष भूमिका रहती हैं।