April 12, 2025

ईओडब्ल्यू ने किसानों से बीज के नाम पर फ़र्ज़ीवाडा करने वाला आरोपी को किया गिरफ़्तार। दो अफ़सर भी बने आरोपी।

एक्सपोज़ टुडे। 
उज्जैन ईओडब्ल्यू ने वरदान सीड्ज़ के प्रोप्रराइयटर लोकेंद्र सिंह राजपूत को गिरफ़्तार किया । लगभग १० वर्ष पुराने मामले में गिरफ़्तारी की गयी है । ११/३/२०११ को EOW और उज्जैन ज़िला प्रशासन की टीम ने वरदान सीड्ज़ पर छापा डाला था तब पता चला था की लोकेंद्र सिंह ने कई किसानो के फ़र्ज़ी आवेदन पत्र तैयार कर किसानो के करोड़ों रुपए के बीज को अफ़रा तफ़री कर ऊँचे दामों पर बेच दिया । इस पूरे घटना क्रम में दो बीज प्रमाणीकरण अधिकारी को भी आरोपी बनाया गया था ।
Written by XT Correspondent