एक्सपोज़ टुडे।
जबलपुर ईओडब्ल्यू टीम ने मत्स्योध्योग सहकारी समिति टीकमगढ़ की डायरेक्टर श्रीमती मीना रैकवार के निवास स्थानों पर आय से अधिक संपत्ति में मामले में मारा छापा।
ईओडब्ल्यू आय से अधिक संपत्ति को लेकर शिकायत हुई शिकायत में लिखा है श्री मति मीना रैकवार लगभग बाईस वर्षों से मतस्योध्योग सहकारी समिति महेंद्र सागर तालाब टीकमगढ़ की डायरेक्टर है समिति के सदस्यों में लाभांश बराबर बाँटा जाता है इस अवधि में इन्हें तथा इनके परिजन को अधिकतम साडे बारह लाख रुपए की आय इससे होना पाया गया जबकि इसी अवधि में इनके द्वारा लगभग एक करोड़ पंचानवे लाख रुपए की अचल सम्पत्ति और वाहन क्रय करने में व्यय करना पाया गया ।
आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ को प्राप्त शिकायत की जाँच उप निरीक्षक चंद्रजीत यादव प्रकोष्ठ इकाई सागर से कराई गई । जाँच में आए साक्ष्यों के आधार पर जाँच पर आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित करने के प्रथम दृष्टया साक्ष्य पाए जाने पर प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
प्रकरण की विवेचना निरीक्षक स्वर्णजीत सिंह धामी प्रकोष्ठ इकाई जबलपुर के द्वारा की जा रही है । विवेचना के दौरान आरोपी की अचल सम्पत्ति कृषि भूमि भू खंड क्रय करने ज़ेवर व वाहन क्रय करने बैंक लाकर बैंक बीमा आदि में निवेश सहित आरोपी द्वारा अर्जित सम्पत्ति के सम्बंध में साक्ष्य जुटाने हेतु आज सुबह ईओडब्ल्यू सागर और जबलपुर की संयुक्त टीम द्वारा माननीय न्यायालय से विधिवत तलाशी की अनुमति प्राप्त कर आरोपी के निवास स्थानों पर तलाशी कार्यवाही प्रारम्भ की गई । तलाशी कार्यवाही जारी है ।
ईओडब्ल्यू सागर व जबलपुर की संयुक्त टीम में उप पुलिस अधीक्षक ए वी सिंह निरीक्षक उमा नवल आर्य निरीक्षक स्वर्णजीत सिंह धामी निरीक्षक प्रेरणा पाण्डेय निरीक्षक शशिकल मस्कूले उप निरीक्षक श्री चंद्र जीत यादव उप उप निरीक्षक गोविंद यादव निरीक्षक कीर्ति शुक्ला उप निरीक्षक सोनल पाण्डेय उप निरीक्षक विशाखा तिवारी उप निरीक्षक रोशनी सोनी सहित सम्मिलित रहे ।