एक्सपोज़ टुडे।
जबलपुर ईओडब्ल्यू की टीम ने बालाघाट पूर्वी क्षेत्र विधुत वितरण कंपनी के असिस्टेंट इंजीनियर दया शंकर प्रजापति के घर आय से अधिक संपत्ति की सूचना पर प्रेम नगरस्थित उनके घर पर छापा मारा। इंजीनियर के घर ईओडब्ल्यू को 280 गुना संपत्तियों की जानकारी मिली है। एसपी ईओडब्ल्यू के मुताबिक़ इंजीनियर की अर्जित संपत्ति और निवेश की जानते लिए कोर्ट से वारंट लिया। इसके बाद डीएसपी औरटीआई के नेतृत्व में टीम ने छापा मार कार्रवाई की।
अब तक की कार्रवाई में निम्न चल अचल संपत्तियों का खुलासा हुआ है
1. सेंट मेरी स्कूल के पास बालाघाट में निर्मित 4 आलीशान मकान
2. वार्ड 22 में निर्मित 2 मकान
3. ग्राम बुढी ज़िला बालाघाट में 5 प्लॉट
4. मौजा गरा में 1 प्लॉट
5. ग्राम गाय ख़ुर्डी में 1 प्लॉट
6. मौजा बालाघाट में 5 प्लॉट
दो कम्पनी
wainganga इलेक्ट्रिकल
सतपुड़ा leasing एंड finance बनाकर उन में निवेश सम्बन्धी दस्तावेज
Singrauli में ऐश ब्रिक की फैक्ट्री के निर्माण में निवेश सम्बन्धी दस्तावेज
सिंगरौली में तीन भूखंड के दस्तावेज
330 ग्राम सोने के ज़ेवर
3 किलो 300 ग्राम चांदी के जेवर
छापा मारा है
विधुत वितरण कंपनी के असिस्टेंट इंजीनियर के घर आय से अधिक संपत्ति के मामले में छापा मारा है अपराध क्रमांक 76/22 धारा 13(1) B 13(2) भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 संशोधित अधिनियम 2018 में प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया है।
देवेंद्र राजपूत, एसपी ईओडब्ल्यू