एक्सपोज़ टुडे।
ग्वालियर ईओडब्ल्यू की टीम ने विधुत वितरण कंपनी के इंजीनियर को 50 हज़ार की रिश्वत लेते हुए किया ट्रेप।
कामाख्या मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के मैनेजर आशुतोष शर्मा ने एसपी ईओडब्ल्यू बिटटू सहगल को शिकायत की थी । शिकायत में बताया था की
भिंड के विद्युत विभाग के जूनियर इंजीनियर अरुण सैनी द्वारा 50000 रुपये की रिश्वत की माँग की जा रही है । कहा जा रहा है कि पैसे नहीं दोगे तो 250000 रुपए का विद्युत चोरी का प्रकरण बना देंगे । शर्मा ने बताया हम रिश्वत नहीं देना चाहते इसलिए ईओडब्ल्यू को शिकायत की। ईओडब्ल्यू ग्वालियर की टीम ने कार्यवाही करते हुए भिंड में पदस्थ जूनियर इंजीनियर अरुण सैनी को रिश्वत के रूप में 50000 रुपए लेते हुए रंगे हाँथो पकड़ा। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।