एक्सपोज़ टुडे, उज्जैन।
आयकर कार्यालय में नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगी करने वाले फर्जी इंकम टैक्स कमिश्नर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी खुद को आयकर आयुक्त बताता था और उसने अपनी गाड़ी पर भी आयकर आयुक्त की नेम प्लेट लगा रखी थी। आरोपी ने उज्जैन में रहने वाले एक युवक से इंकम टैक्स ऑफिस में जूनियर असिस्टेंट की नौकरी दिलाने के नाम पर 1.10 लाख रुपए ठग लिए थे।
उज्जैन के माधव नगर पुलिस थाने के अनुसार उज्जैन के केस बाग कॉलोनी में रहने वाले सत्यनारायण सोलंकी की शिकायत पर इंदौर निवासी दीपक बेरवा के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है। आरोपी दीपक खुद को आयकर आयुक्त बताता था। आरोपी ने फरियादी सत्यनारायण को इंदौर स्थित आयकर कार्यालय में जूनियर असिस्टेंट की नौकरी पर लगवाने का झांसा दिया। इसके लिए आरोपी ने दो लाख रुपए मांगे। हालांकि फरियादी ने आरोपी को 1.10 लाख रुपए ही दिए। पैसे देने के बाद भी जब फरियादी की नौकरी नहीं लगी तो उसने आरोपी से पूछताछ की। इस पर आरोपी टालमटोल करने लगा। फरियादी काे ठगी का अहसास हुआ तो उसने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी को इंदौर से गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।