November 21, 2024

फ़र्ज़ी आईपीएस पकड़ाया, 3 युवतियों को पुलिस में भर्ती कराने का दे रहा था झाँसा।

एक्सपोज़ टुडे।
एमपी की मंडला पुलिस ने आईपीएस अधिकारी को पकड़ा है। यह आईपीएस बनकर  युवतियों को नौकरी का झांसा दे रहा था।आरोपी युवक आंनद धुर्वे को मोहगांव के सिलघिटी ग्राम से गिरफ्तार किया है। युवक अपने आप को आईपीएस अधिकारी मनीष परतें बताकर तीन युवतियों को झांसे में लेकर  उन्हें ट्रेनिंग के नाम पर दिल्ली ले जाने की फिराक में था। लेकिन एक स्कूल संचालिका की सूचना से आरोपी युवक और उसके दो साथी पुलिस की गिरफ्त में पहुंच गए।
एडिशनल एसपी गजेन्द्र सिंह कंवर ने बताया कि मंडला नगर में किराये के मकान में रहकर पढ़ाई कर रही तीन युवतियों से मनीष परते नाम बताकर एक युवक ने फोन से संपर्क किया और उस युवक ने खुद को आईपीएस अधिकारी बताते हुए युवतियों को पुलिस में नौकरी का झांसा दिया। उसने भर्ती के फर्जी दस्तावेज और पुलिस की वर्दी में अपनी फर्जी फोटो वाट्सऐप से भेजी। जिससे तीनों युवतियां युवक के
प्रभाव में आ गई।
नौकरी लगने की जानकारी मिलने के बाद इन युवतियों ने दिल्ली जाने की तैयारी शुरू कर दी और ये बात अपनी मकान मालकिन सीता परतेति को बताई। सीता परतेति जो स्कूल कि संचालिका भी हैं उन्होंने इन युवतियों से भर्ती प्रक्रिया की जानकारी ली, तो उन्हें ये मामला संदिग्ध लगा। जिसके बाद युवतियों के साथ कोतवाली थाने पहुंच कर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
कोतवाली पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया और जिस नंबर से युवतियों की इस कथित आईपीएस अधिकारी से चर्चा चल रही थी उस नंबर के आधार पर मोहगांव जनपद के सिलघिटी ग्राम से आपने आप को आईपीएस अधिकारी मनीष परते बता रहे आरोपी आनंद धुर्वे को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी आनंद धुर्वे को गिरफ्तार ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेज दिया गया है और उसके दो सहयोगी युवकों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।
Written by XT Correspondent