April 12, 2025

फ़र्ज़ी एसडीएम को फ़र्ज़ी सुरक्षाकर्मी समेत पुलिस ने पकड़ा।

एक्सपोज़ टुडे।
भोपाल पुलिस ने फ़र्ज़ी एसडीएम महिला और उसके वर्दीधारी सुरक्षाकर्मी को गिरफ़्तार किया है। यह महिला खुद को एसडीएम बता कर वर्दीधारी जवान को साथ में लेकर रौब ग़ालिब कर रही थी। इन लोगों के पास जो कार थी उस पर भी एसडीएम लिखा था। पुलिस ने जब सख़्ती से पूछताछ की तो दोनों ने फ़र्ज़ी होना क़बूल लिया। एडिशनल कमिश्नर पुलिस सचिन अतुलकर ने बताया पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है।
Written by XT Correspondent