November 29, 2024

बाल-बाल बचा परिवार

सीहोर। उफनते पुल पार करना एक परिवार को भारी पड़ गया। पुल के बीच में जाकर उनकी कार अचानक बहने लगी। वह तो गनीमत रही कि वहां खड़े ग्रामीणों ने रस्सी बांधकर कार को रोका और कार में बैठे लोगों को बाहर निकाला। वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

दरअसल सीहोर जिले के रामनगर की अजनाल नदी पर बने पुल पर पानी का बहाव तेज था। इसके बावजूद जान जोखिम में डालकर कार सवार ने पुल पार करने की कोशिश की। लेकिन उनकी कार बहने लगी। ऐसे में ग्रामीणों ने रस्सी के सहारे उनकी जान बचाई। कार में पांच लोग सवार थे।

बता दे कि लगातार बारिश के चलते नर्मदा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। साथ ही उसकी सहायक नदी और नाले भी लगातार उफान पर हैं। लोग इन्हें पार करने के लिए अपनी जान जोखिम में डालने से भी गुरेज नहीं करते। दूसरी तरफ प्रशासन भी इन्हें रोकने के लिए कुछ नहीं कर रहा है। नर्मदा नदी खतरे के निशान आने से दो दर्जन गांवों का सड़क संपर्क टूट गया है।

Written by XT Correspondent