November 22, 2024

किसानों ने कहा फसल बीमा नहीं तो चुनाव में वोट नहीं

एक्सपोज़ टुडे,देवास ।
हाटपिपलिया में विधानसभा उप चुनाव है। लेकिन उप चुनाव के पहले किसानों की फसल बर्बादी और बीमा न मिलने से किसान सरकार से ख़ासे नाराज़ चल रहे हैं।
हाट पीपलिया की खोकरिया पंचायत के किसानों ने चेतावनी दी है जब तक उनको फसल बीमा नहीं मिलेगा वे विधानसभा उप चुनाव में वोट नहीं देंगे । किसानों के मन में सरकार की नीतियों और बीमा कंपनियों कीं मनमानी को लेकर नाराज़गी है।

खोकरिया पंचायत के किसानों की शिकायत है उनकी फसल ख़राब होने के बावजूद उन्हें बीमा नहीं मिला है यह सरकार और बीमा कंपनी की मनमानी है। कई ईलाकों में कीट के हमले के साथ भारी
बारिश से फसलों की भारी तबाही हुई है । कोपला और सरखेडा गाँव की फसलें तो बुरी तरह ख़राब हो गई हैं। लेकिन सरकार ने तबाह हुई फसल के संबंध में किसान की कोई ख़ैर ख़बर तक नहीं ली न बीमा कंपनी के लोग पूछने आए । खोकरिया पंचायत में 11सौ वोटर हैं सभी ने चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय ले लिया है।

बीमा नहीं तो वोट नहीं
खोकरिया के किसानों ने एक नारा बनाया है बीमा नहीं तो वोट नहीं । उन्होंने सरकार के ख़िलाफ़ अपनी नाराज़गी बताने के लिए सोयाबीन की ख़राब फसल को जला दिया । किसानों के मुताबिक़ उनकी आर्थिक स्थिति इतनी ख़राब है की वे अगली फसल के लिए खाद बीज भी नहीं ख़रीद पा रहे हैं।किसानों का यह रूख चुनाव में भारी पड़ सकता है।

Written by XT Correspondent