November 29, 2024

पिता के साथ लूडो खेल में हारी युवती कोर्ट पहुँच गई

एक्सपोज़ टुडे,भोपाल ।
घर में पिता और बच्चे लूडो खेल रहे थे इस खेल का अंजाम कोर्ट तक पहुंच गया है । खेल में हरा देने वाले पिता से बेटी इतनी आहत हुई की उसने पिता के ख़िलाफ़ न केवल क़ानून की शरण ली बल्कि पिता मानने से इनकार कर दिया । पिता को इस बात का थोड़ा सा भी अंदाजा नहीं था कि उसकी 24 साल की बेटी कोर्ट तक पहुंच जाएगी।

मध्यप्रदेश के भोपाल में यह अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक 24 साल की एक युवती ने अपने पिता के खिलाफ भोपाल फैमिली कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। युवती का आरोप है कि उसके पिता ने लूडो के खेल में उसे धोखा दिया है। पिता के द्वारा खेल में चीटिंग किए जाने से बेटी इतनी ज्यादा आहत हो गई कि अब वो उन्हें पिता मानने से ही इनकार कर रही है।
 
इस मामले में कोर्ट की काउंसलर सरिता राजानी ने कहा, “युवती ने कहा कि उसने अपने पिता पर इतना भरोसा किया और उनसे धोखा देने की उम्मीद नहीं की। हमने उनके साथ चार काउंसलिंग सत्र आयोजित किए हैं।”

पिता के लिए अब सम्मान नहीं
काउंसलर सरिता ने बताया, इस युवती का कहना कि उसने अपने पिता के लिए सम्मान खो दिया है क्योंकि उन्होंने उसे हराया है। युवती को लगता है कि उसके पिता उसकी खुशी के लिए खेल हार भी सकते थे। चार सत्रों की काउंसलिंग के बाद भी इस युवती की मनस्थिति में कुछ खास बदलाव नहीं आ पाया है। अब रविवार को पिता को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया है।
पिता से पता चलेगा- हुआ क्या
फैमिली कोर्ट की काउंसलर रजनी के मुताबिक लूडो के खेल में पिता से हारने पर युवती को मानसिक आघात पहुंच है। इसके चलते वह अवसाद में है। इसी सिलसिले में अब पिता को भी काउंसलिंग के लिए बुलाया गया है। जिसके बाद पता चल सकेगा कि युवती की वास्तविक मनोदशा कैसी है। आखिर लूड के खेल के दौरान ऐसी क्या बात हो गई कि युवती अपने पिता तक का मुंह तक नहीं देखना चाहती।

Written by XT Correspondent