November 30, 2024

नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के खिलाफ एफआईआर दर्ज

झाबुआ। भाजपा नेता गोपाल भार्गव द्वारा दिए गए विवादित बयान को लेकर उनके खिलाफ झाबुआ कोतवाली में देर रात एफआईआर दर्ज की गई है। रिटर्निंग ऑफीसर अभय खराड़ी के प्रतिवेदन पर भार्गव के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा 153 बी ( 1) , 505 (2) , 188, ओर 123 (1,2) , 125 लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

दरअसल, नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव झाबुआ विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी भानु भूरिया की नामांकन रैली में शामिल होने झाबुआ पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने उपचुनाव को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला चुनाव बताते हुए कांग्रेस की सरकार को पाकिस्तान समर्थक सरकार बताया था। साथ ही उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया के समर्थन पर पाकिस्तान को समर्थन मिलने की बात कही।

हांलाकि मामले को लेकर मीडिया के सवालों पर गोपाल भार्गव सफाई देते नज़र आए। उन्होने पाकिस्तान से आशय मानसिकता को बताया।

Written by XT Correspondent