September 23, 2024

महिला अफ़सर के पति पर 376 की एफ़आइआर, एडिजी के अरमानों पर पानी फिर गया, पेट्रोल चोरी कांड महिला अधिकारी घेरे में।

डॉ हिमांशु जोशी 

Xpose Today News का लोकप्रिय कॉलम स्टोरी बिहाइंड द कर्टेन विश्वसनीयता के आधार पर लिखा जाता है। इसमें उन खबरों को विशेष तौर पर सामने लाया जाता है जो दबी छुपी हैं। 

बात राजधानी से शुरू होती है।
1 . ज़ुल्फ़ों वाले साहब खुद का वित्त पोषण करने पर बाहर हुए 
राजधानी में ज़ुल्फ़ों वाले आईएएस के चर्च हैं। हाल ही में भ्रष्टाचार की शिकायत पर इन्हें रवाना किया गया है। साहब अपनी ज़ुल्फ़ों को संवारते हुए बाहर हो गए हैं।खुद के वित्त पोषण को लेकर ख्याति मिलने के बाद इन्हें बाहर का रास्ता दिखाया गया है। इनके साथ एक प्रमोटी आईएएस भी हैं जो आजकल एक मंत्री के बंगले पर हाज़िरी भरा रहे है। क्योंकि अब इन पर भी गाज गिरनी तय है।
 
 
2 पेट्रोल चोरी कर रही थी महिला अफ़सर, सीनियर आईपीएस ने जाँच के नाम पर किया “खेल”।
 
राजधानी में पदस्थ एक महिला पुलिस अफ़सर का पेट्रोल चोरी करने का मामला सामने आने के बाद पुलिस मुख्यालय में यह खबर आग की तरह फैल रही है। मेडम सरकारी पेट्रोल चोरी करा कर अपनी निजी गाड़ियों को फ़ुल टैंक करा रही थी। मेडम के ज्वलन शील मित्रों ने इसे इतना फैला दिया की अब जाँच बैठ गई। जाँच एक सीनियर आईपीएस के पास पहुँची। सुना है सीनियर आईपीएस ने आग को ठंडी करने का उपाय बता दिया है। उपाय करते ही पेट्रोल की आग पर मिट्टी डल जाएगी।
 
 
3 बदमिजाज प्रमुख सचिव की रवानगी 

पिछली सरकार में अपनी बदतमीज़ी के लिए ख्यात, एक प्रमुख सचिव को नई सरकार में ऐसे भगाया गया की हर कोई दंग है। उन्हें रातों-रात इस पद से हटाकर बिना विभाग का कर दिया है। उनकी बिदाई इस तरह होगी उन्होनें तो क्या किसी ने भी नहीं सोचा था।शराब माफिया के यहाँ छापे में मिली डायरी में इनका भी लेखा जोखा मिला था। कुंठित मिज़ाज के यह अफ़सर फ़्रस्ट्रेशन में नौकरी कर रहे थे।अब दोनो पति पत्नी दिल्ली जाने की तैयारी कर रहे है।

4 एडिजी ने मिठाई बँटवाने की तैयारी कर ली थी लेकिन गड़बड़ हो गई। 
मिठाई बंटने ही वाली थी शुभकामनाएँ भी मिलना शुरू हो गई थी मिठाई भी बंटने वाली थी और एक सरकारी परवाना आया जिसने सारे अरमान ही ध्वस्त कर दिए।
पुलिस मुख्यालय में महत्वपूर्ण पद पर बैठी एक महिला आईपीएस एडिजी इंटेलीजेंस बनने के लिए जोड़ तोड़ कर रही थी। एसपी से लेकर आईजी तक यह आईपीएस जहां भी पदस्थ रही विवादित रही है। बेहद विवादित छवी होने के बावजूद भी एडिजी इंट का ख़्वाब था। लेकिन जैसे ही ट्रांसफ़र लिस्ट आई अरमान टूट गए।
5 महिला अधिकारी के “कलाकार” पति पर 376 रेप की एफ़आइआर 
राजधानी में पदस्थ एक महिला पुलिस अधिकारी के कलाकार पति पर दिल्ली के तिमारपुरी थाने में क्राइम नंबर 168 धारा 376, 323 की एफ़आइआर दर्ज हुई है। यह एफ़आइआर दिल्ली के मुखर्जी नगर में रह कर यूपीएससी की तैयारी कर रही एक युवती ने दर्ज कराई है।युवती का आरोप है की कलाकार ने उसका 8 साल तक यौन शोषण हुआ। सुना है ज़मानत हो गई है। एक सीनियर आईपीएस की प्लानिंग से अब  जमावट कर मामले को शुभ लाभ कर रफ़ा दफ़ा कराया जा रहा है। वैसे ज़मानत मिलते ही पति देव ने गाना बजाना फिर से शुरू कर दिया है।
6  पुलिस अफ़सर और जज का विवाद, जज पहुँचे सुप्रीम कोर्ट बोले जेल नहीं भिजवाया तो मेरा नाम नहीं 
एमपी के एक पुलिस अफ़सर और जज के बीच चल रहा शीत युद्ध अब खुलकर सामने आ गया है। सुना है जज साहब ने क़सम खा ली है की इस वर्दी वाले को जेल नहीं पहुंचा दिया तब तक शांति से नहीं बैठने वाला। सुप्रीम कोर्ट में भी एक याचिका दायर की जा रही है। इस विवाद को देख कई अफसर ख़ामोश है। मामला गोल्ड से रिलेटेड है। पुलिस अधिकारी की पुरानी तैनाती के दौरान इस गोल्ड की ज़ब्ती को लेकर विवाद हुआ था।
7 प्रमोटी आईएएस के “खेल”आने लगे सामने।
राजधानी में एक प्रमुख सचिव और प्रमोटी आईएएस ने
मिलकर करोड़ों का खेल किया है। प्रमोटी आईएएस इंदौर में कई पदों पर रह चुके हैं।  वैसे यह खेल तो पिछली सरकार में शुरू किया था। जिन मंत्री के विभाग में रहते दोनों अफ़सरों ने खेल को अंजाम दिया वह मंत्री चुनाव हार चुके हैं। अब फिर से यह भ्रष्टाचार का जिन्न बोतल से बाहर आ रहा है। कुछ पुराने  खबरची और
“ पंचायती” बता रहे हैं प्रमोटी आईएएस चार ईमली क्षेत्र में रहने वाले एक मंत्री के कदमों में बैठकर खुद को बचाने में लगे हैं।
8  इंदौर के 2 आईपीएस वहीं से होगें रिटायर जहां कभी सीएसपी और एडिशनल एसपी रहे।
इस साल इंदौर में पदस्थ दो डीआईजी से आईजी बने आईपीएस रिटायर हो रहे है। दोनो ही यहाँ सीएसपी और एडिशनल एसपी रहे हैं। एक  हैं राजेश हिंगणकर जो कभी इंदौर में दमदार सीएसपी और एडिशनल एसपी के पद पर रहे। कुछ साल डीआईजी क्राइम बनकर आए। यहीं आईजी हो कर अब नवंबर में रिटायर हो रहे हैं।
इसी तरह एडिशनल कमिश्नर सिटी रहे अब आईजी पदोन्नत हुए मनीष कपूरिया हैं। कपूरिया इंदौर में सीएसपी विजय नगर और एडिशनल एसपी ग्रामीण रह चुके हैं। अब इस माह इंदौर से रिटायर हो रहे हैं।
9  कई प्रमोटी आईपीएस देख रहे हैं इंदौर डीसीपी बनने का ख़्वाब 
इंदौर में लंबे समय रहे वर्तमान में राजधानी भोपाल या लूप लाइन में बैठे कई आईपीएस इंदौर आने का ख़्वाब देख रहे रहे हैं। इंदौर में डीसीपी ट्रेफ़िक का पद ख़ाली हो चुका है आईपीएस मनीष अग्रवाल डीआईजी बन गए हैं। वहीं डीसीपी क्राइम निमिष अग्रवाल भी डीआईजी बन गए हैं। ज़ोन 4 के डीसीपी राजेश सिंह भी प्रमोट होकर डीआईजी हो गए हैं।अब इन जगहों को हासिल करने के लिए कई आईपीएस मैदान में हैं।

Written by XT Correspondent