November 25, 2024

सोशल मीडिया पर दैनिक भास्कर के ख़िलाफ़ झूठा मैसेज चलाने के मामले में एफ़आइआर दर्ज ।

एक्सपोज़ टुडे, इंदौर।
सोशल मीडिया पर दैनिक भास्कर समाचार पत्र के ख़िलाफ़ झूठा प्रचार करने और शहर के शांति सौहार्द को नुक़सान पहुंचाने वाले मैसेज चलाने के मामले में पुलिस थाना एमआईजी ने शरद पिता डॉ सी पी तिवारी एवं अन्य के ख़िलाफ़ एफ़आइआर दर्ज किया है। पुलिस इस तरह के मैसेज चलाने वाले अन्य लोगों को भी सरगर्मी से तलाश कर रही है। आरोपियों ने यह मैसेज कई ग्रुप में भेजे हैं।एमआईजी पुलिस के अनुसार शिकायत मिली थी कि शरद तिवारी निवासी रतलाम कोठी एवं अन्य ने सोशल मीडिया पर दैनिक भास्कर के बारे में झूठे मेसेज डाले हैं। कलेक्टर ने कोविड काल में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक सामग्री डालने, साझा करने पर प्रतिबंध लगा रखा है ।इसके बावजूद भी आरोपियों ने संदेह भेजे, जिनमें कई आपत्तिजनक,मानहानिकारक और साम्प्रदायिक सौहार्द को नुक़सान पहुँचाने वाली बातें लिखी गई है। इसी आधार पर धारा 188,500,505 में केस दर्ज किया गया है। क्राइम ब्रांच पूरे मामले की जांच कर रही है। पुलिस उन ग्रुप एडमिन के बारे में भी जानकारी निकाल रही है जिन पर यह मैसेज चलाए गए हैं। दोषियों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Written by XT Correspondent