एक्सपोज़ टुडे,इंदौर। इंदौर के कई स्थानों पर टीआई रहे और बाद में डीएसपी के पद से सेवानिवृत्त हुए अशोक रंगशाही के आबकारी अधिकारी बेटे पर उसी की पत्नी ने धारा 498दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज करवा दिए। इस मामले में रंगशाही और उनकी पत्नी को भी आरोपी बनाया गया है।
रंगशाही के बेटे अलीराजपुर के जिला आबकारी अधिकारी विनय रंग शाही ने अपने साथ पढ़ने वाली एक मुस्लिम युवती से प्रेम विवाह किया था। बाद में उक्त युवती भी सरकारी नौकरी में आ गई। पिछले दिनों उसने और कुआं थाने में अपने पति सास और ससुर के खिलाफ दहेज के लिए प्रताड़ित करने की शिकायत दर्ज करवाई थी। भंवर कुवा टीआई संतोष दूधी के मुताबिक इसी शिकायत के आधार पर विनय रंगशाही और उनके माता-पिता के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।
गौरतलब है कि अशोक रंग शाही इंदौर के कई स्थानों पर सब इंस्पेक्टर और टीआई के रूप में पदस्थ रहे और और डीएसपी पद से सेवानिवृत्ति के बाद इंदौर में ही रह रहे।