September 23, 2024

मुँह में चरस छुपा कर ले जाने वाले जेल जेल प्रहरी पर एफ़आइआर दर्ज।डीजी जेल ने जब्ती पंचनामा की रिपोर्ट भोपाल बुलवाई।

 

जगदीश परमार।

मुँह में चरस छुपा कर ले जाने वाले जेल जेल प्रहरी पर पुलिस ने एफ़आइआर दर्ज कर ली है। पिछले सप्ताह जेल में जेल के प्रहरीयों को जेल सुप्रिडेंट उषाराज अवैध मादक पदार्थ चरस को ले जाते दबोच लिया था पहले प्रहरी यश कहार अपने मुंह में दबाकर बंदियों के लिए चरस ले जा रहा था जब चेकिंग पर लगा रखे जेल अधीक्षक उषाराज ने अपने व्यक्ति को तलाशी लेने के लिए निर्देशित किया तब देखा जेल प्रहरी यश कहार का मुंह पान खाए हुए जैसा क्यों लग रहा है मुंह खुलवाने के लिए बोला तो वह नाटक करने लगा उस दौरान जब उसका मुंह पकड़ कर खुलवाया उस दौरान मुंह में से चरस की पुड़िया निकली थोड़ी ही देर में जेल प्रहरी दूसरा शाहरुख खान आया उसको पता नहीं था अंदर गेट के अंदर क्या चल रहा है वह भी मुंह में लेकर आया उसका भी मुंह फूला हुआ पान की तरह लग रहा था यह सब कैमरे में जेल अधीक्षक उषाराज देख रही थी उसको भी मुंह खुलवाने को बोलकर चेकिंग करने लगे तब धीरे से उसने मुंह में से पुड़िया निकाल कर अपने साथी बलराम को दे दी यह सब सीसी फुटेज कैमरे में कैद हो चुका।

पहले तो जेल अधीक्षक ने तीनों जेल प्रहरी को सस्पेंड कर कन्नौद और शाजापुर अटैच किया उसके बाद रिपोर्ट भोपाल डी जी को भेजी इस समय भोपाल जेल डीजी ने पंचनामा की रिपोर्ट मंगवाई इधर उज्जैन एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ला ने जैसे ही जानकारी लगी चरस ले जाते तीन जेल प्रहरी धाराएं मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए। तीनों जेल प्रहरी  पर रात में पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है आगे की पूछताछ के लिए तीनों जेल प्रहरीयों को पुलिस लेकर आई और पता करेगी कहां से चरस और अवैध मादक पदार्थ लेकर आते थे।

Written by XT Correspondent