November 22, 2024

नक्सलियों को सामान सप्लाई करने वाले दो ठेकेदार सहित पाँच आरोपी गिरफ़्तार

कांकेर। छत्तीसगढ़ पुलिस को नक्सलियों के शहरी नेटवर्क को तोड़ने में बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने नक्सलियों को सामान सप्लाई करने वाले दो ठेकेदार सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी जिले के अंदरूनी इलाकों में सड़क निर्माण के दौरान नक्सलियों तक सामान पहुंचाते थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो कार समेत 10 मोबाइल फ़ोन जब्त किए हैं।

दरअसल छत्तीसगढ़ की कांकेर पुलिस ने थाना सिकसोड़ क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान नक्सली वर्दी, वॉकी टॉकी, इलेक्ट्रिक वायर, अन्य सामग्रियां समेत दो आरोपी को गिरफ्तार किया गया था। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ के आधार पर कांकेर पुलिस अधीक्षक ने एक एसआईटी टीम की गठन कर जाँच शुरू की। जिसके बाद पुलिस ने राजनांदगाव से ठेकेदार अजय जैन, कोमल प्रसाद वर्मा, रोहित नाग निवासी कोयलीबेडा, सुशिल शर्मा निवासी बिहारगढ़ यूपी, सुरेश लालबर्रा निवासी बालाघाट एमपी को गिरफ्तार किया।

पुलिस के अनुसार सभी आरोपी इंजीनियरिंग लैंडमार्क कम्पनी बिलासपुर के निशांत जैन व वरुण जैन से पीएमजीएसवाई के तहत अंतागढ़, सिकसोड़ व कोयलीबेड़ा क्षेत्र में सड़क निर्माण का काम लिया गया था। जिले के अंदरूनी इलाकों में सड़क निर्माण के दौरान आरोपियों का सम्पर्क माओवादियों से हो गया। इसके बाद से आरोपी वर्दी, जूता, मैनपैक सेट, नगदी रुपये व अन्य सामग्रियां माओवादियों तक पहुंचा रहे हैं। यह सिलसिला पिछले दो सालों से चल रहा है।

कांकेर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इन सभी आरोपियों का नक्सली कमांडर सरिता राजुसलाम सहित कई मओवादियो से संपर्क रहा है। अभी मामले की विवेचना की जा रही है। आने वाले दिनों में नक्सलियों के इस नेटवर्क को तोड़ने में कमियाबी मिलेगी। ये कांकेर पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी है।

Written by XT Correspondent