November 22, 2024

9 साल से फ़रार चल रहा लूट का पांच हजार का ईनामी बदमाश हो गया गिरफ्तार।

एक्सपोज़ टुडे।

9 साल से फ़रार चल रहा लूट का पांच हजार का ईनामी बदमाश आ गया ग्वालियर क्राइम ब्रांच की गिरफ़्त में और हो गया मोटर सायकल लूट का खुलासा। पकड़े गये लुटेरे द्वारा वर्ष 2013 में अपने चार अन्य साथियों के साथ मिलकर मोटर साइकिल लूट की घटना कारित की थी।लूट की घटना में लिप्त 03 आरोपी पूर्व में ही पकड़े जा चुके हैं। पकड़ा गया लुटेरा घटना से ही फरार चल रहा था।
थाना इन्दरगंज क्षे़त्रार्न्तग सरस्वती स्कूल के पास वर्ष 2013 में मोटर साइकिल लूट की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों में से एक बदमाश को हरिजन मौहल्ला, हसारी चौकी, थाना प्रेम नगर, झॉसी में देखा गया है एडिशनल एसपी क्राइम राजेश डण्डोतिया ने काईम ब्रांच व पुलिस की टीम बनाकर आरोपी की गिरफ्तारी कराने हेतु निर्देशित किया गया। अति. पुलिस अधीक्षक शहर(पूर्व/अपराध) द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक शहर पश्चिम सतेन्द्र सिंह तोमर से समन्वय स्थापित कर क्राईम ब्रांच व थाना इन्दरगंज की संयुक्त टीम बनाई गई।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के बाद डीएसपी अपराध रत्नेश सिंह तोमर एवं नागेन्द्र सिंह सिकरवार एवं सीएसपी इन्दरगंज विजय भदौरिया के मार्गदर्शन में इंचार्ज थाना प्रभारी क्राइम ब्रांच आर.बी.एस. विमल एवं थाना प्रभारी इन्दरगंज निरी. अनिल भदौरिया के नेतृत्व में क्राइम बांच व थाना इन्दरगंज पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर मुखबिर के बताये स्थान से बदमाश को पकड़ने हेतु भेजा गया। पुलिस टीम को मुखबिर के बताये स्थान हरिजन मौहल्ला, हसारी चौकी, थाना प्रेम नगर, झॉसी में एक संदिग्ध मिला, जिसने पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुये बदमाश की घेराबंदी कर दरदबोचा। पकडे़ गये बदमाश द्वारा वर्ष 2013 में अपने अन्य चार साथियों के साथ सरस्वती स्कूल, इन्दरगंज के पास मोटर साइकिल लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गया था जिस पर से उक्त बदमाश के खिलाफ थाना इन्दरगंज में अपराध क्रमांक 252/13 धारा 392 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया गया था। पुलिस टीम द्वारा घटना में लिप्त 03 अन्य लुटेरों को पूर्व मे ही गिरफ्तार कर लिया था, किन्तु उक्त लुटेरा घटना दिनांक से ही फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा 05 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया था। उक्त आरोपी का दिनांक 24.12.2013 को माननीय न्यायालय द्वारा स्थाई वारंट भी जारी किया गया था।

Written by XT Correspondent