एक्सपोज़ टुडे।
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ मुंबई पहुंच गए। महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार पर आए संकट को सुलझाने के लिए कांग्रेस संगठन ने कमलनाथ को महाराष्ट्र में स्थिती सँभालने का कहा था। पूर्व सीएम कमलनाथ प्रायवेट जेट से सुबह दस बजे पहुँच गए। 12:30 बजे कमलनाथ और महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के साथ मीटिंग होना है। इसमें सरकार पर आई विपत्ति पर मंथन होना है।
महाराष्ट्र में विधायक एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में विधायकों में सरकार का विद्रोह कर दिया है। शिंदे का कहना है कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस से गठबंधन तोड़ कर बीजेपी से गठबंधन कर सरकार चलाएँ। क़रीब 40 विधायकों को लेकर एकनाथ पहले सूरत गए और अब गुवाहाटी की रेडिसन ब्लू होटल में कड़ी सुरक्षा के बीच ठहरे हैं।
इधर शिवसेना का कहना है की हम लगातार विधायकों के संपर्क में हैं।